सहारनपुर:उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद की ओर से न सिर्फ श्रमिक परिवारों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है. बल्कि श्रमिक परिवारों के खिलाड़ी बच्चों को भी प्रोत्साहन राशि बढ़ाने की पहल की है. इतना ही नहीं मेधावी छात्रों को 3000 से पांच हजार रुपये तक वार्षिक अनुदान देने की बात कही है.
श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष पं. सुनील भराला से खास बातचीत-
- राजा हरिश्चंद्र मृतक आश्रित सहायता योजना में मृतक की विधवा को 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार रुपये दिए जाएंगे.
- विवाह कन्या योजना में 15 हजार रुपये से बढ़ाकर 25 हजार रुपये कर दिया गया है.
- जनपद स्तर पर खेलने वाले बच्चे को 7500 रुपये.
- राज्य स्तर पर खेलने वाले खिलाड़ी को 15000 रुपये.
- राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचने वाले खिलाड़ी को 20000 रुपये.
- अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले बच्चों को 25000 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.
- जिन श्रमिको को 20 हजार से कम वेतन मिलता है वे श्रमिक योजनाओं का लाभ ले सकते हैं.