सहारनपुर: जिले से एक और स्पेशल ट्रेन के माध्यम से मजदूरों को उनके घरों के लिए बिहार राज्य के लिए रवाना किया गया. स्पेशल ट्रेन के माध्यम से 1270 मजदूरों को भेजा गया है. सहारनपुर से चली यह चौथी स्पेशल श्रमिक ट्रेन मजदूरों को बिहार लेकर गई है. वहीं इस दौरान बिहार जा रहे मजदूरों ने योगी सरकार की तारीफ की.
सहारनपुर से एक और श्रमिक ट्रेन मजदूरों को लेकर बिहार के लिए रवाना - सहारनपुर से बिहार श्रमिक ट्रेन
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से आज चौथी स्पेशल ट्रेन रवाना की गई है, जिसमें 1270 मजदूरों को बिहार उनके घरों के लिए रवाना किया गया है.
![सहारनपुर से एक और श्रमिक ट्रेन मजदूरों को लेकर बिहार के लिए रवाना श्रमिक ट्रेन मजदूरों को लेकर बिहार के लिए रवाना.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7246846-847-7246846-1589794938729.jpg)
श्रमिक ट्रेन मजदूरों को लेकर बिहार के लिए रवाना.
श्रमिक ट्रेन मजदूरों को लेकर बिहार के लिए रवाना.
साथ ही सरकार के आदेशानुसार सभी मजदूरों को स्पेशल श्रमिक ट्रेन के माध्यम से उनके गंतव्य की ओर रवाना किया जा रहा है. सहारनपुर से आज चौथी स्पेशल ट्रेन रवाना की गई है, जिसमें 1270 मजदूरों को बिहार उनके घरों के लिए रवाना किया गया है और साथ ही जिले से सोमवार शाम दो ट्रेनें और मजदूरों को लेकर रवाना होंगी.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST