सहारनपुर: लॉकडाउन का पार्ट 3 चल रहा है. लोग लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने घरों में कैद हैं. वहीं इस लॉकडाउन में मजदूरों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि राज्य सरकारें भले ही मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के बड़े-बड़े दावे कर रही हों, लेकिन पैदल और साइकिलों पर निकले मजदूर सरकार के प्रयासों को नाकाफी बता रहे हैं.
ऐसा ही एक नजारा सहारनपुर जनपद में देखने को मिला, जहां पर 30 से अधिक मजदूर अपनी साइकिलों से चले जा रहे थे. इन मजदूरों के सामने परेशानी इतनी बढ़ी कि ये साइकिलों से ही हरियाणा से बिहार की ओर निकल पड़े. यह सभी मजदूर हरियाणा राज्य के यमुनानगर जनपद में प्लाई फैक्ट्री में काम करते हैं, लेकिन लॉकडाउन के चलते इनके सामने आर्थिक संकट आ खड़ा हुआ.
मजदूरों का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से सब कामकाज ठप हो गए हैं. उनके सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है, जो कुछ पूंजी उनके पास थी, वह भी सब खत्म हो गई है. उन्होंने बताया कि वह कई दिनों से अपने घर जाने के लिए परेशान थे. इस संबंध में उन्होंने लोगों के बताए जाने के बाद यमुनानगर के जिलाधिकारी और एसएसपी का कई बार दरवाजा भी खटखटाया, लेकिन उसके बावजूद भी उन्हें निराशा ही हाथ लगी.