सहारनपुर: बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से बच्चों की सेहत का खास ख्याल रखा जा रहा है. स्कूलों में बच्चों को मिड-डे मील में ताजी हरी सब्जियां उपलब्ध हों, इसके लिए लगातार कवायद की जा रही है. इसके तहत जिले के 400 स्कूलों में किचन गार्डन बनाने का फैसला लिया गया. प्रत्येक विद्यालय में किचन गार्डन बनाने के लिए 5000 रुपये खर्च किये जायेंगे.
प्राइमरी स्कूलों में बच्चों की सेहत को देखते हुए शिक्षा विभाग ने एक नया कदम उठाया है. शिक्षा विभाग ने 400 स्कूलों को चयनित किया, जिसमें बच्चों को मिड-डे मील के तहत हरी सब्जियां उपलब्ध कराने के लिए स्कूलों में ही किचन गार्डन बनाया जाएगा. इस गार्डन में टमाटर, मटर, गोभी, पालक आदि हरी सब्जियां लगाई जाएंगी, ताकि बच्चों को अच्छा और पौष्टिक आहार मिल सके.