सहारनपुर: पुलिस विभाग कोरोना काल में संक्रमण की कड़ी तोड़ने के लिए लोगों से दिन-रात सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की अपील कर रहा है. लोग भी इन कोरोना योद्धाओं का सम्मान विभिन्न तरीकों से कर रहे हैं. ऐसा ही कुछ जिले की थाना मंडी में देखने को मिला. यहां पुलिस का हौसला बढ़ाने के लिए 11 वर्षीय बालिका केसरी ने पुलिस थाने में अपना जन्मदिन मनाया है. बालिका ने अपने परिजनों के साथ थाने पहुंची और थानाध्यक्ष के साथ मिलकर केक काटा. थानाध्यक्ष ने बालिका को केक खिलाकर उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
दरअसल शनिवार को 11 वर्षीय केसरी का जन्मदिन था. केसरी ने कोरोना काल में कोरोना योद्धा की भूमिका निभा रही पुलिस के साथ अपना जन्मदिन मनाने की इच्छा जाहिर की. बेटी की इस जिद्द को देखते हुए माता पिता ने थाना मंडी पुलिस से संपर्क कर बेटी की इच्छा के बारे में बताया. थानाध्यक्ष आदेश त्यागी ने बच्ची केसरी के जन्मदिन को थाने में बड़े धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया. इसके लिए बाकायदा पुलिस ने जन्मदिन मनाने की सभी व्यवस्था कर बच्ची को थाने में बुलाया. थानाध्यक्ष आदेश त्यागी ने बच्ची केसरी और उसके परिवार के साथ थाने में जन्मदिन को बड़े ही धूमधाम से मनाया और बच्ची के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. केक काटकर बच्ची और उसके छोटे भाई को भी खिलाया.