सहारनपुर: जिले में इस बार अलविदा जुमे की नमाज लोगों ने घरों में पढ़ी, फतवे की नगरी देवबंद समेत सभी मस्जिदों में पुलिस का पहरा नजर आया. नमाजियों को मस्जिदों में जाने से रोकने के लिए देवबंद में RAF, पीएसी समेत भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया. उलेमाओं और धर्म गुरुओं ने सभी नमाजियों को घरों में ही नमाज अदा करने की अपील की थी.
सहारनपुर : लोगों ने घरों में पढ़ी अलविदा जुमे की नमाज, RAF समेत भारी पुसिस फोर्स तैनात - सहारनपुर समाचार
सहारनपुर में देवबंद समेत सभी जगहों पर अलविदा जुमे की नमाज घरों में अदा की गई. रोजेदारों और नमाजियों ने लॉकडाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए घरों में रहकर ही जुमे की नमाज पढ़ी.
ईद को देखते हुए सहारनपुर में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है
कोरोना के प्रकोप को देखते हुए देवबंद की रशीदिया मस्जिद और अन्य मस्जिदों में सन्नाटा पसरा रहा. पुलिस फोर्स के अलावा सड़क पर कोई नमाजी और रोजेदार नजर नहीं आए. दिन रात चकाचौंध रहने वाली रशीदिया मस्जिद भी वीरान पड़ी रही. हालांकि मस्जिदों में मौलवी एवं जिम्मेदार लोगों ने अजान कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नमाज अदा कर अमन चैन की दुआ की है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST