उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सहारनपुर: यूपी में बेखौफ हुए बदमाश, पत्रकार और उसके भाई की गोली मारकर हत्या

By

Published : Aug 18, 2019, 6:29 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में रविवार सुबह मामूली कहासुनी में पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद परिजनों ने रोड जामकर विरोध प्रदर्शन किया और योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं पत्रकार की हत्या से सहारनपुर के पत्रकारों में काफी रोष है. उन्होंने सरकार से परिवार को सरकारी नौकरी देने और 50 लाख के मुआवजे की मांग की.

सहारनपुर में पत्रकार की गोली मारकर हत्या.

सहारनपुर: जिले में रविवार को पत्रकार और उसके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद परिजनों ने रोड जाम कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने परिवार को सरकारी नौकरी देने और 50 लाख के मुआवजे की मांग की है.

पत्रकार एसोसिएशन ने सरकार से मुआवजे की मांग की.

पढ़ें- हाथरस: ससुराल वालों ने महिला को पिलाया तेजाब, हालत गंभीर

  • मामला रविवार सुबह लगभग 9:30 का है.
  • पत्रकार की मामूली बात को लेकर पड़ोस में रहने वाले युवक से कहासुनी हुई.
  • इसको लेकर दैनिक जागरण के संवाददाता आशीष शर्मा और उनके भाई की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई.
  • हत्या की सूचना मिलते ही एसपी सिटी, एसएसपी सहित भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची.
  • मृतक के परिजनों ने सड़क पर जाम कर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
  • पत्रकार की मौत से सहारनपुर के पत्रकारों में काफी रोष है.
  • ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा का कहना है सरकार द्वारा मृतक के परिजनों को कम से कम 50 लाख तक की आर्थिक सहायता और एक सरकारी नौकरी देनी चाहिए.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details