सहारनपुर : एक ओर जहां उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पत्रकारों की सुरक्षा के दावे कर रही है. वहीं बेखौफ बदमाश पत्रकारों को लगातार निशाना बना रहे हैं. जिले में बुधवार को दिन दहाड़े मामूली कहासुनी के बाद बदमाशों ने पत्रकार की पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना के बाद मीडिया जगत और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.
पत्रकार की हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस एवं प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस पत्रकार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है. साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
चिलकाना कस्बा निवासी सुधीर सैनी में एक अखबार में पत्रकार थे. सुधीर बुधवार की शाम किसी काम से थाना देहात कोतवाली इलाके के गांव दतौली रांगड़ जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में दौरान ओवरटेक करने को लेकर कुछ युवकों ने पत्रकार सुधीर को घेर लिया. युवकों ने मामूली कहासुनी में सुधीर से मारपीट करते हुए उन पर ईंटों से वार कर दिया. पिटाई से पत्रकार सुधीर की मौके पर मौत हो गई. इसके बाद हमलावर शव को सड़क किनारे गड्ढे में फेंक कर फरार हो गए.