उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मामूली कहासुनी में दिन-दहाड़े पीट-पीट कर पत्रकार को उतारा मौत के घाट - सहारनपुर में हत्या का मामला

यूपी के सहारनपुर में मामूली कहासुनी के बाद बदमाशों ने पत्रकार की पीट पीटकर हत्या कर दी. घटना के बाद जहां मीडिया जगत में आक्रोश है.एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जांच की जा रही है.

etv bharat
मृतक पत्रकार

By

Published : Jan 26, 2022, 8:14 PM IST

सहारनपुर : एक ओर जहां उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पत्रकारों की सुरक्षा के दावे कर रही है. वहीं बेखौफ बदमाश पत्रकारों को लगातार निशाना बना रहे हैं. जिले में बुधवार को दिन दहाड़े मामूली कहासुनी के बाद बदमाशों ने पत्रकार की पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना के बाद मीडिया जगत और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.

पत्रकार की हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस एवं प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस पत्रकार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है. साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

चिलकाना कस्बा निवासी सुधीर सैनी में एक अखबार में पत्रकार थे. सुधीर बुधवार की शाम किसी काम से थाना देहात कोतवाली इलाके के गांव दतौली रांगड़ जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में दौरान ओवरटेक करने को लेकर कुछ युवकों ने पत्रकार सुधीर को घेर लिया. युवकों ने मामूली कहासुनी में सुधीर से मारपीट करते हुए उन पर ईंटों से वार कर दिया. पिटाई से पत्रकार सुधीर की मौके पर मौत हो गई. इसके बाद हमलावर शव को सड़क किनारे गड्ढे में फेंक कर फरार हो गए.

हत्या की जानकारी मिलने के बाद आनन-फानन में एसपी सिटी और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.घटना से सुधीर के परिवार में कोहराम मच गया.

एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि पत्रकार सुधीर की हत्या की गई है. परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के बताए अनुसार दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-50 दिन से लापता लड़की की मां ने अखिलेश यादव की गाड़ी के सामने की जान देने की कोशिश...

ABOUT THE AUTHOR

...view details