सहारनपुर: जिले में एक पत्रकार को पड़ोसियों को कूड़ा डालने से मना करना इतना महंगा पड़ गया कि उसकी कीमत भाई समेत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. पड़ोसियों ने दिनदहाड़े पत्रकार के घर में घुसकर पत्रकार और उसके छोटे भाई को गोली मारकर हत्या कर दी. इस दोहरे हत्याकांड में पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई में जुटी गई है.
सहारनपुर: कूड़ा डालने के विवाद में 2 भाइयों की गोली मारकर हत्या - सहारनपुर समाचार
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में मामूली सी बात के लिए पड़ोसियों ने पत्रकार समेत उसके छोटे भाई की हत्या कर दी. पत्रकार आशीष ने घर के बाहर गली में कूड़ा डालने का विरोध किया था, जिसको लेकर पड़ोसियों ने फायरिंग कर दोनों भाइयों को मौत के घाट उतार दिया.
मामले की जानकारी देते डीआईजी.
इसे भी पढ़े:-सहारनपुर: जमीन विवाद के चलते भाई ने की भाई की हत्या
पत्रकार और उसके भाई की हत्या-
- एक ओर देखे तो सीएम योगी पत्रकारों के मान-सम्मान के दावे कर रहे हैं और वहीं दूसरी ओर पत्रकारों पर हमले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं.
- यह मामला सहारनपुर के माधो नगर कॉलोनी में रहने वाले एक पत्रकार और उनके छोटे भाई का है.
- पड़ोसियों ने दोनों को गोली मारकर मौत के घाट सिर्फ इसलिए उतार दिया, क्योंकि पत्रकार ने घर के बाहर गली में कूड़ा डालने का विरोध किया था.
- पड़ोसियों ने पत्रकार के घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरींग कर दी, जिसमें पत्रकार आशीष और उसके छोटे भाई दोनों की मौत हो गई.
- जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक हमलावर मौके से फरार हो गए थे.
- पत्रकार समेत दोहरे हत्याकांड की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया.
- डीआईजी उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि आशीष और आशुतोष दोनों सगे भाई थे.
- आशीष ने चार दिन पहले एक समाचार पत्र में ज्वाइन किया था.
- पुलिस ने पांच टीमें बनाई हैं, जिससे जल्द से जल्द सभी हमलावरों की गिरफ्तार किया जा सके.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST