सहारनपुर:जिले के थाना कोतवाली में एक ज्वेलर्स की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने करीब 10 लाख रुपये के जेवर चोरी कर लिए. सूचना पर पहुंचे एसपी देहात ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों से मामले की जानकारी ली.
ज्वेलरी की दुकान से 10 लाख के जेवर चोरी - जेवर की चोरी
यूपी के सहारनपुर जिले में शनिवार रात एक ज्वेलरी की दुकान से लगभग 10 लाख रुपये के जेवर चोरी हो गए. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही खुलासा किया जाएगा.
मामला बेहट कस्बा का है. नौगांवा गांव निवासी सचिन कुमार की बेहट के मोहल्ला खालसा में रविदास मंदिर के सामने एसआर पेगवाल ज्वेलर्स के नाम से दुकान है. देर रात चोरों ने दुकान का शटर का ताला तोड़कर अलमारी में रखा करीब 65 ग्राम सोना, 6 किलो चांदी और 3 हजार रुपये की नगदी पार कर दी. घटना का खुलासा तब हुआ, जब रविवार सुबह दुकानदार दुकान पर पहुंचा.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की. ज्वेलरी के खाली डिब्बे पास ही एक आम के बाग में पड़े मिले. घटना के बाद से व्यापारियों में रोष व्याप्त है. एसपी देहात अतुल शर्मा ने मौके पर पहुंचकर लोगों से घटना की जानकारी ली. एसपी ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.