सहारनपुर: जिले पहुंचे बीजेपी के प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक ने कार्यकर्ताओं से खास वार्ता की. वार्ता में विजय बहादुर पाठक ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से सीएए के समर्थन में मेरठ में 22 जनवरी को होने वाली रैली में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने की अपील की.
CAA को लेकर मेरठ में 22 जनवरी को होगी जन जागरण रैली - jan jagran rally for caa support
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में बीजेपी के प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक पहुंचे. उन्होंने बीजेपी के कार्यकर्ताओं को मेरठ में होने वाली सीएए जागरूकता रैली अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने की अपील की.
जानकारी देते भाजपा प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक.
सीएए को लेकर निकाली जाएगी रैली
- बीजेपी प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक ने CAA को लेकर होने वाली रैली के लिए लोगों से अपील की.
- लोगों को सही जानकारी मिल सके इसलिए मेरठ में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जन जागरण रैली की जा रही है.
- यह रैली मेरठ के शताब्दी मैदान में की जा रही है, जिसको रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संबोधित करेंगे.
- प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक ने कहा है कि रैली में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे.
- इसके लिए पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता बूथ स्तर तक सभी को जन जागरण रैली के विषय में जानकारी दें.
- महामंत्री ने बताया कि जन जागरण रैली में पश्चिमी क्षेत्र के नौ जिलों के लोग सम्मिलित होंगे.
- प्रत्येक विधानसभा से भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है, जिसको लेकर वह सहारनपुर पहुंचे.
- बैठक में प्रमुख रूप से सहारनपुर जिलाध्यक्ष महेंद्र सैनी, महानगर अध्यक्ष राकेश जैन समेत कई लोग मौजूद रहे.
- विजय बहादुर पाठक ने विपक्ष पर भ्रम फैलाकर झूठ बोलने का आरोप भी लगाया.
- महामंत्री ने आरोप लगाया कि विपक्ष लोगों को भड़का कर विरोध प्रदर्शन करवा रहा है.
इसे भी पढ़ें- अलीगढ़ : AMU कुलपति ने गठित की कमेटी, छात्रों से बनाएगी तालमेल
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST