उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जन जागरण ज्योति रथ यात्रा का शुभारंभ, 17 उपजातियों को अनुसूचित जाति में रखने की मांग - सहारनपुर की ख़बर

सहारनपुर में 17 उपजातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसे संवैधानिक आरक्षण संघर्ष मोर्चा के लोगों ने आयोजित किया. इस दौरान सरकार पर लोगों ने वादाखिलाफी का आरोप लगाया.

जन जागरण ज्योति रथ यात्रा का शुभारंभ, 17 उपजातियों को अनुसूचित जाति में रखने की मांग
जन जागरण ज्योति रथ यात्रा का शुभारंभ, 17 उपजातियों को अनुसूचित जाति में रखने की मांग

By

Published : Feb 2, 2021, 3:59 PM IST

सहारनपुरः जिले में 17 उपजातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग को लेकर संवैधानिक आरक्षण संघर्ष मोर्चा ने कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें प्रदेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया गया. इसके साथ ही आरक्षण जन जागरण ज्योति रथ यात्रा का शुभारंभ किया गया. ये यात्रा सिद्धपीठ शाकुंभरी देवी मंदिर से शुरू होकर देश की राजधानी दिल्ली तक पहुंचेगी.

17 उपजातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग

संवैधानिक आरक्षण मोर्चा का कार्यक्रम

सिद्धपीठ मां शाकुंभरी देवी मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मोर्चा के संयोजक देवेन्द्र कश्यप, अध्यक्ष राकेश कश्यप और महासचिव जय भगवान कश्यप ने अपनी बात रखी. इस दौरान उन्होंने कश्यप, निषाद, प्रजापति, राजभर पाल, समुदाय के संविधान में लिखे अनुसूचित जाति के आरक्षण की मांग को लेकर आवाज उठा रहा है. इन सभी जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग को लेकर शाकुंभरी देवी से दिल्ली जंतर-मंतर तक आरक्षण जन जागरण ज्योति रथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और स्वर्गीय सुषमा स्वराज ने इन सभी जातियों को अनुसूचित जाति के तहत आरक्षण देने की बात कही थी. लेकिन इसके बावजूद उन्हें आरक्षण नहीं दिया गया.

अब केंद्र और प्रदेश में बीजेपी की सरकार है. इसके बावजूद उन्हें अनुसूचित जाति का आरक्षण नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर 17 जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल नहीं किया गया, तो वे बीजेपी की सरकार को जड़ से उखाड़ देंगे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details