उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'जमीयत उलेमा ए हिन्द' ने मुस्लिमों से घरों में नमाज पढ़ने की अपील की - मुस्लिम भाई घर में पढ़ें नमाज

इस्लाम के बड़े संगठन जमीयत उलेमा ए हिन्द ने जमातियों से अपनी जांच कराने की अपील की है. साथ ही कहा है कि इस बार रमज़ान में सभी मुस्लिम भाई अपने घरों पर रहकर ही नमाज अदा करें.

jamiat ulema e hind.
'जमीयत उलेमा के हिन्द' ने तराबीह से घरों में नमाज पढ़ने की अपील की

By

Published : Apr 20, 2020, 5:25 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

सहारनपुर:दिल्ली के मरकज से निकले तबलीगी जमातियों के चलते कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है, जिसके चलते देशभर में जमातियों की निंदा हो रही है. यही वजह है कि इस्लामिक संगठन जमीयत उलेमा ए हिन्द ने जमातियों से अपनी जांच कराने की अपील की है. इस्लाम से जुड़े लोगों को माह ए रमज़ान भी घर में रहकर मनाने की हिदायत दी है.

जमातियों में सबसे ज्यादा कोरोना की पुष्टि
दिल्ली की निजामुद्दीन जमात से लौटे जमातियों को पुलिस लगातार ढूंढ़ कर उनकी जांच करा रही है. अभी तक के आंकड़ों के मुताबिक तबलीगी जमात और उनसे जुड़े लोगों में सबसे ज्यादा कोरोना की पुष्टि हुई है. जमीयत उलेमा ए हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि पूरी दुनिया इस वैश्विक महामारी का मुकाबला कर रही है. हर कोई इसके आगे बेबस है, किसी के पास इज़की कोई दवा नहीं है. लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस का पालन करना ही एकमात्र विकल्प है, ताकि इस खतरनाक मर्ज से बचा जा सके.

घर पर नमाज पढ़ने की अपील
मुस्लिम भाइयों से अपील है कि अल्लाह की इबादत मजहबी मुकाम पर होती है, मस्जिद के अंदर भी होती है. इस माहमारी के वक्त मस्जिद के अंदर जमात न लगाई जाए, बल्कि अपने घरों में रहकर ही नमाज पढ़ें. हिन्दुस्तान समेत पूरी दुनिया में इस पर अमल हो रहा है. आगामी दिनों में रमज़ान आने वाले हैं, जिसके चलते इस्लाम से जुड़े लोग रोज़ा रखकर अल्लाह की इबादत करेंगे. माह ए रमज़ान में मस्जिदों के अंदर लगने वाले मजमे से इस बार गुरेज करें.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details