उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मौलाना अरशद का एलान, इस बार चंदा नहीं लेगा जमीयत उलेमा-ए-हिन्द

सहारनपुर में कोरोना महमारी के बीच जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने बड़ा एलान किया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने इस बार चंदा नहीं लेने की घोषणा की है.

Jamiat Ulema-e-Hind appeals to Muslims
मौलाना अरशद मदनी ने लोगों से गरीबों की मदद की अपील की है

By

Published : May 2, 2020, 9:11 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

सहारनपुर:वैश्विक माहमारी कोरोना वायरस ने भारत समेत पूरी दुनिया में कोहराम मचाया हुआ है. इस महामारी के बीच जमीयत उलेमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने अबकी बार चंदा नहीं लेने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि जमीयत सदस्य कोरोना काल में चंदा देने के बजाए गरीब और असहाय लोगों की मदद करें.

इस्लामिक संगठन जमीयत उलेमा-ए-हिन्द चंदे के पैसे से गरीब और असहाय लोगों की मदद करता रहा है. देवबंद से संचालित सबसे बड़े इस्लामिक संगठन जमीयत उलमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने संगठन के सदस्यों और दानदाताओं से अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी की वजह से जमीयत अबकी बार चंदा नहीं लेगी.

मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि संगठन से जुड़े और अन्य सभी दानदाता इस बार संगठन को चंदा नही देंगे. कोरोना काल में सभी सक्षम लोग गरीब असहाय लोगों की मदद करेंगे. इसके साथ ही मौलाना मदनी ने कहा कि मदारिस-ए-इस्लामिया मजहब की बुनियाद है. हमें चाहिए कि हम मदारिस के हकों को अदा करें और जमीयत को दिया जाने वाला चंदा इन मदारिस तक पहुंचाएं. उन्होंने कहा कि आज जिस दौर से समाज गुजर रहा है उसमें उनकी मदद करने की आवश्यकता है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details