उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ज्ञानवापी मामले को लेकर जमीयत का राष्ट्रीय सम्मेलन 28-29 मई को, देशभर की रहेगी नजर - Devband news

ज्ञानवापी मामले को लेकर जमीयत उलेमा ए हिंद 28 और 29 मई को देवबंद में दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन करने जा रहा है. इस पर पूरे देश की नजर रहेगी.

Etv bharat
सहारनपुर : ज्ञानवापी मामले को लेकर देवबंद में जमीयत कर रही राष्ट्रीय सम्मेलन, देश भर की रहेगी नजर

By

Published : May 27, 2022, 8:04 PM IST

सहारनपुर: ज्ञानवापी मामले को लेकर इस्लामिक संगठन जमीयत उलेमा ए हिंद (महमूद मदनी गुट) देवबंद में 28-29 मई को सम्मेलन का आयोजन करने जा रहा है. इसके लिए देवबंद के ईदगाह मैदान पर बड़ा पंडाल लगाया गया है. सम्मेलन में जमीयत ज्ञानवापी मामले को लेकर विचार विमर्श करेगी और अपने एजेंडे को रखेगी.

इस सम्मेलन में देशभर से बड़ी तादाद में धर्मगुरु, उलेमा, मौलाना भाग लेंगे. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. जमीयत उलेमा ए हिंद के प्रदेश सचिव मौलाना जहीन मदनी ने बताया कि यह सम्मेलन 28 से 29 मई तक चलेगा. ज्ञानवापी के अलावा कुतुबमीनार आदि ज्वलंत मुद्दों को लेकर सम्मेलन में चर्चा की जाएगी.

देवबंद की ईदगाह में सम्मेलन के लिए वातानुकूलित पंडाल बनाया जा रहा है. सम्मेलन में जमीयत के सभी बड़े पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. इस सम्मेलन में कॉमन सिविल कोड, इस्लाम के विरोध, मुस्लिम वक्फ एवं मुस्लिम शिक्षा समेत अन्य मुद्दों पर भी चर्चा होगीएजेंडे पर विचार विमर्श कर शनिवार को वर्किंग कमेटी इसे तैयार करेगी.

प्रदेश सचिव मोलाना जहीन मदनी ने बताया कि सम्मेलन में देशभर से हजारों कार्यकर्ताओं के साथ सभी पदाधिकारी शामिल होंगे. इसके लिए ईदगाह मैदान में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सम्मेलन को लेकर जहां देश भर की नजरें देवबंद पर टिकी हैं. सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि जमीयत के सम्मेलन को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम कर लिए गए हैं. देशभर से आने वाले डेलीगेट्स और उलेमाओं की सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं. अन्य जिलों से अतिरिक्त फोर्स मंगवाई गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details