उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: क्वॉरेंटाइन सेंटर में जमातियों ने की अभद्रता, DM ने जांच के दिए आदेश

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के रामपुर मनिहारान के जैन इंटर कॉलेज में क्वारंटाइन किए गए जमातियों ने वहां ड्यूटी पर मौजूद लोगों से अभ्रदता की. मामला संज्ञान में आने के बाद डीएम ने एसडीएम को जांच के आदेश दिए.

saharanpur quarantine centre.
जिलाधिकारी अखिलेश सिंह.

By

Published : Apr 5, 2020, 10:16 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

सहारनपुर:दिल्ली निजामुद्दीन मरकज के तबलीगी जमात मामले ने तूल पकड़ लिया है. वहीं प्रदेश के कई जिलों के अस्पताल में भर्ती जमाती मेडिकल स्टाफ से बदतमीजी पर उतर आए हैं.

ताजा मामला जिले के रामपुर मनिहारान में भी जमाती क्वारंटाइन सेंटर पर ड्यूटी कर रहे लोगों से अभद्रता कर रहे हैं. मामले की सूचना पर पहुंचे एसडीएम ने किसी तरह जमातियों को समझा-बुझाकर शांत कराया.

क्वारंटाइन सेंटर में जमातियों ने की अभद्रता
उप जिलाधिकारी एसएन शर्मा ने बताया कि रामपुर मनिहारान के जैन इंटर कॉलेज में कोरोना वायरस के संदिग्धों के लिए क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है. इस सेंटर में दूसरे राज्यों से आए जमातियों को रखा गया है.

साथ ही इन सभी कि यहां पर देखभाल की जा रही है. बताया जाता है कि क्वारंटाइन सेंटर में जमातियों ने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों और खाना दे रहे लोगों से अभद्रता की.

इस बारे में जिलाधिकारी अखिलेश सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पूरे घटनाक्रम की जांच एसडीएम और पुलिस क्षेत्राधिकारी को दी गई है. जांच रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-वाराणसी: 2 दिन पहले कोरोना संदिग्ध की हुई थी मौत, आज रिपोर्ट आई पॉजिटिव

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details