इस्लाम के खिलाफ है 'जय श्री राम' बोलनाः देवबंदी उलेमा - जय श्री राम इस्लाम के मुताबिक गैर जायज
देवबंदी उलेमाओं ने 'जय श्री राम' को इस्लाम के खिलाफ करार दिया है. उनका कहना है कि इस्लाम में इस तरह के किसी नारे की इजाजत नहीं है. भाजपा प्रवक्ता सैयद मुमिनुल असवाल के 'जय श्री राम' बोलने वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उलेमाओं ने यह बात कही है.
देवबंदी उलेमा ने जय श्री राम को बताया इस्लाम के खिलाफ.
सहारनपुर: बीजेपी प्रवक्ता और असम अल्पसंख्यक विकास बोर्ड के अध्यक्ष सैयद मुमिनुल असवाल ने हाल ही में 'जय श्री राम' बोलने को इस्लाम में जायज करार दिया था. उनके इस बयान पर देवबंदी उलेमाओं ने कड़ी आपत्ति जताई है. साथ ही उलेमाओं का कहना है कि जय श्री राम बोलना इस्लाम के सख्त खिलाफ है. इस्लाम किसी भी सूरत में ऐसे नारों को जायज नहीं ठहराता है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST