उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: मंहगे शौक के चलते ITI के छात्र बने लूटेरे, बैंक कर्मचारी से लूट के बाद गिरफ्तार - saharanpur SP dehat

सराहनपुर जिले में आईटीआई के छात्रों की चोरी करके पकड़े जाने की खबर सामने आई है. जिले के एसपी विद्यासागर मिश्रा के नेतृत्व में इन तीन बदमाशों को पकड़ा गया है.

महंगे शौक के चलते आईटीआई के छात्र करते थे चोरी

By

Published : Jul 19, 2019, 3:42 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर:जिले की पुलिस ने 4 दिन पहले बैंक कर्मचारी से हुई लूट का खुलासा करने का दावा किया है. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 2 आईटीआई छात्रों समेत तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूट की नगदी, एक चाकू, कारतूस और दो तमंचे बरामद किए हैं. बताया जा रहा है कि आईटीआई के दोनों छात्रों ने महंगे शौक के चलते लूट की घटनाओ को अंजाम दिया था.

एसपी ने चोरी की वारदातों को अंजाम करने वालों को किया गिरफ्तार

जानिये पूरा मामला-

  • सोमवार शाम बंधन बैंक की महिला कर्मचारी से बदमाशो ने तमंचे के बल पर हजारों रुपये की नगदी लूट ली थी.
  • लूट की घटनाओं के बाद पुलिस लूटेरों की तलाश कर रही थी.
  • रविवार की सुबह पुलिस ने चेकिंग शुरु की तो बदमाश भागने लगे.
  • बाइक से फिसलने के कारण पुलिस एक बदमाश घायल हो गया.
  • वाजिद नाम के बदमाश को पुलिस ने हिरासत में लिया.
  • पूछताछ में तीनों अभियुक्तों ने लूट की घटनायें कबूल की और साथ ही वजह भी बताई.
  • बाबू और रोहित ने बताया कि दोनों आईटीआई के छात्र हैं.

तीनों अभियुक्त दर्जन भर लूट और चोरी की घटनाओं में वांछित चल रहे थे. तीनों के खिलाफ कई थानों में मुदकमे दर्ज हैं. इसका पिछला अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.

-विद्यासागर मिश्रा, एसपी, देहात




Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details