सहारनपुर: कोरोना वायरस के चलते आइसोलेट ट्रेन भी तैयार की गई है. इस ट्रेन को सहारनपुर स्टेशन पर खड़ा किया गया है. बताया जा रहा है कि इस ट्रेन के अंदर सिर्फ कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों को ही रखा जाएगा. आपात स्थिति से निपटने के लिए इस ट्रेन को तैयार किया गया है. हालांकि यह ट्रेन अभी लॉक है.
सहारनपुर : आपात स्थिति से निपटने के लिए रेलवे स्टेशन पर खड़ी की गई आइसोलेट ट्रेन - आइसोलेट ट्रैन की किया गया इंतजाम
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में प्रशासन ने जिले के रेलवे स्टेशन पर आइसोलेट ट्रेन को खड़ा किया है. आपात स्थिति में कोरोना के संदिग्धों को इसी ट्रेन में बने आइसोलेशन वॉर्ड में रखा जाएगा.
![सहारनपुर : आपात स्थिति से निपटने के लिए रेलवे स्टेशन पर खड़ी की गई आइसोलेट ट्रेन isolation train is made in saharanpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6657668-254-6657668-1585988722783.jpg)
सहारनपुर में आइसोलेट ट्रैन को बनाया गया
इसके कोच में सिर्फ कोरोना संदिग्धों को ही रखे जाने की व्यवस्था है. हालांकि सहारनपुर में अभी तक कोरोना का एक ही पॉजिटिव केस मिला है. मगर यहां पर हजारों की संख्या में लोगों को होम और सेल्फ कोरेंटाइन कर रखा गया है. इसके अलावा डेढ़ सौ से ज्यादा लोग अलग-अलग जगह बनाए गए आइसोलेशन सेंटर मे आइसोलेट किए गए हैं. किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए इस ट्रेन को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में खड़ा किया गया है ताकि जरूरत पड़ने पर इसका प्रयोग किया जा सके.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST