उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: स्मार्ट सिटी के लिए किया गया इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन - इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन

यूपी के सहारनपुर में स्मार्ट सिटी को लेकर इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया. इसमें कई बड़ी कंपनियों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. सभी कंपनियों के प्रतिनिधि स्मार्ट सिटी सहारनपुर के लिए कार्य करने के लिए काफी उत्साहित नजर आए.

इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन.

By

Published : Nov 20, 2019, 4:06 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: स्मार्ट सिटी सहारनपुर में इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया. इस दौरान कई कंपनियों ने काम करने की इच्छा जाहिर की. इसमें टाटा, विप्रो, सिस्को जैसी अन्य बड़ी कंपनियों के इन्वेस्टर समिट में पहुंचे. कंपनियों के प्रतिनिधियों ने देहरादून रोड स्थित एक होटल में नगर निगम अधिकारियों के साथ इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया. इसमें नगर आयुक्त, स्मार्ट सिटी डायरेक्टर सहित कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे.

इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन.


इन्वेस्टर्स समिट में कई कंपनियों के प्रतिनिधियों ने लिया हिस्सा
बता दें सहारनपुर को स्मार्ट सिटी में चयनित होने के बाद टेंडर जारी किया गया था. इसके लिए स्मार्ट सिटी में काम करने के लिए कई बड़ी कंपनियों ने इच्छा जाहिर की थी. मंगलवार को टाटा, विप्रो, सिस्को, एनईसी सहित कई कंपनियों के प्रतिनिधियों ने इन्वेस्टर्स समिट में हिस्सा लिया. सभी कंपनियों के प्रतिनिधि स्मार्ट सिटी सहारनपुर के लिए कार्य करने के लिए काफी उत्साहित नजर आए.

इसे भी पढ़ें:- रामपुरः जिला प्रशासन की अनूठी पहल, किसी ने पहनाई फूलों की माला तो किसी को मिला गुलाब

नगर आयुक्त ने ईटीवी भारत से की बातचीत
इन्वेस्टर्स समिट 2019 को लेकर नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए बताया कि इन्वेस्टर्स समिट में कई बड़ी कंपनियों के प्रतिनिधि पहुंचे. यहां पर उनसे बैठक के दौरान बातों को रखा गया, तो वहीं अपने सुझाव भी कंपनियों के साथ साझा किए गए.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details