सहारनपुर: CAA और NRC को लेकर चल रहे विवाद का असर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी देखा जा रहा है. सहारनपुर मंडल की बात करें तो फतवों को नगरी देवबंद समेत तीनों जिलों में भारी पुलिस फोर्स तैनात है. अफवाहों और सुरक्षा की दृष्टि से पिछले चार दिनों से इंटरनेट सेवाएं भी पूरी तरह से बंद है. ऑनलाइन बैंकिंग और ऑनलाइन शॉपिंग भी पूरी तरह से ठप हो चुकी है.
सहारनपुर: चार दिन से इंटरनेट सेवा बाधित, ऑनलाइन शॉपिंग और नेट बैंकिंग प्रभावित - चार दिन से इंटरनेट सेवा बाधित
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में CAA को लेकर फैल रही अफवाहों के मद्देनजर चार दिन से इंटरनेट सेवाएं बाधित है. इंटरनेट बंद होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
CAA को लेकर धरना-प्रदर्शन
आपको बता दें लोकसभा और राज्यसभा में CAA बिल पास किये जाने के बाद देश भर धरना-प्रदर्शन हो रहा है. देवबंद समेत सहारनपुर मंडल के तीनों जिलो में कई स्थानों पर मुस्लिम समुदाय के लोगो ने बिल का विरोध कर, हंगामा किया.
ऑनलाइन बैकिंग प्रभावित
फेसबुक और व्हाट्सप पर भड़काऊ और फर्जी पोस्ट डालकर हिंसा फैलाने की कोशिश की गई. इसके चलते सहारनपुर मंडल में प्रशासन ने सोशल मीडिया पर निगरानी के लिए कई टीमें गठित कीं. बढ़ती अफवाहों को देखते हुए इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गईं. इंटरनेट सेवाएं बंद हुए चार दिन हो चुके हैं. इन चार दिनों में नेट बंद होने की वजह से ऑनलाइन बैकिंग भी प्रभावित हो रही है. मॉल और शोरूमों में भी ऑनलाइन पेमेंट नहीं हो पा रहा है. जिला प्रशासन का कहना है कि शासनादेश आने तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी.