सहारनपुर: सहारनपुर के एसएसपी आकाश तोमर इन दिनों एक्शन मोड़ में नजर आ रहे हैं. चुनाव आते ही अपराधियों और गैंगस्टरों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहे हैं. ताजा मामला थाना नागल इलाके का है, जहां एसएसपी के निर्देश पर पुलिस गैंगस्टरों के खिलाफ बड़ी कार्यवाई की है. पुलिस ने मवेशी तस्कर गैंगस्टर के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई को अंजाम दिया है. अवैध रूप से अर्जित किए गए धन से जंगल ग्राम ताशीपुर में खरीदी गई करीब एक करोड रुपये की कृषि भूमि कुर्क गई है. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद अन्य अपराधियों में हड़कंप की स्तिथि बनी हुई है.
बता दें कि भूरा पुत्र मुर्तजा निवासी ग्राम मानकी थाना देवबंद एक शातिर किस्म का मवेशी अभ्यस्त अपराधी है. भूरा न सिर्फ पश्चमी उत्तर प्रदेश के जनपदों से मवेशी की तस्करी करता है, बल्कि हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड समेत आसपास के कई राज्यों में भी अपना जाल बिछाया हुआ था. अवैध मवेशी तस्करी की घटनाओं को अंजाम देकर भूरा ने काफी धन इकट्ठा कर लिया है. इतना ही नहीं इस धन से ताशीपुर गांव में करोड़ों की जमीन भी खरीद ली थी. वहीं, मवेशी तस्करी को लेकर गैंगस्टर भूरा के इस कृत्य से ग्रामीणों में काफी आक्रोश बना हुआ था. पुलिस के मुताबिक गैंगस्टर भूरा ग्रामीणों को डराने-धमकाने लगा था. जिससे आसपास के ग्रामीणों में भय व आतंक की स्थित व्याप्त थी. वर्तमान में आलम यह है कि इसके खिलाफ कोई ग्रामीण रिपोर्ट लिखवाने व गवाही देने से भी डरता है.
इसे भी पढ़ें - मोबाइल शॉप्स को निशाना बनाने वाला बदमाश धरा गया, 26 मोबाइल बरामद