उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: कुख्यात मवेशी तस्कर की करोड़ों की जमीन कुर्क, यूपी समेत आसपास के राज्यों में फैला है जाल - सहारनपुर की बड़ी कार्रवाई

सहारनपुर के एसएसपी आकाश तोमर इन दिनों एक्शन मोड़ में नजर आ रहे हैं. चुनाव आते ही अपराधियों और गैंगस्टरों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहे हैं. ताजा मामला थाना नागल इलाके का है, जहां एसएसपी के निर्देश पर पुलिस गैंगस्टरों के खिलाफ बड़ी कार्यवाई की है.

Saharanpur latest news  etv bharat up news  Saharanpur crime news  सहारनपुर के एसएसपी आकाश तोमर  तस्कर की करोड़ों की जमीन कुर्क  कुख्यात मवेशी तस्कर  Infamous cattle smuggler of Saharanpur  attached land worth crores  गैंगस्टरों के खिलाफ कार्रवाई  सहारनपुर के थाना नागल  अपराधियों में हड़कंप  मानकी थाना देवबंद  एसएसपी आकाश तोमर  गैंगस्टर भूरा का अपराधिक  सहारनपुर की बड़ी कार्रवाई  Gangster land worth crores attached
Saharanpur latest news etv bharat up news Saharanpur crime news सहारनपुर के एसएसपी आकाश तोमर तस्कर की करोड़ों की जमीन कुर्क कुख्यात मवेशी तस्कर Infamous cattle smuggler of Saharanpur attached land worth crores गैंगस्टरों के खिलाफ कार्रवाई सहारनपुर के थाना नागल अपराधियों में हड़कंप मानकी थाना देवबंद एसएसपी आकाश तोमर गैंगस्टर भूरा का अपराधिक सहारनपुर की बड़ी कार्रवाई Gangster land worth crores attached

By

Published : Jan 12, 2022, 10:19 AM IST

सहारनपुर: सहारनपुर के एसएसपी आकाश तोमर इन दिनों एक्शन मोड़ में नजर आ रहे हैं. चुनाव आते ही अपराधियों और गैंगस्टरों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहे हैं. ताजा मामला थाना नागल इलाके का है, जहां एसएसपी के निर्देश पर पुलिस गैंगस्टरों के खिलाफ बड़ी कार्यवाई की है. पुलिस ने मवेशी तस्कर गैंगस्टर के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई को अंजाम दिया है. अवैध रूप से अर्जित किए गए धन से जंगल ग्राम ताशीपुर में खरीदी गई करीब एक करोड रुपये की कृषि भूमि कुर्क गई है. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद अन्य अपराधियों में हड़कंप की स्तिथि बनी हुई है.

बता दें कि भूरा पुत्र मुर्तजा निवासी ग्राम मानकी थाना देवबंद एक शातिर किस्म का मवेशी अभ्यस्त अपराधी है. भूरा न सिर्फ पश्चमी उत्तर प्रदेश के जनपदों से मवेशी की तस्करी करता है, बल्कि हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड समेत आसपास के कई राज्यों में भी अपना जाल बिछाया हुआ था. अवैध मवेशी तस्करी की घटनाओं को अंजाम देकर भूरा ने काफी धन इकट्ठा कर लिया है. इतना ही नहीं इस धन से ताशीपुर गांव में करोड़ों की जमीन भी खरीद ली थी. वहीं, मवेशी तस्करी को लेकर गैंगस्टर भूरा के इस कृत्य से ग्रामीणों में काफी आक्रोश बना हुआ था. पुलिस के मुताबिक गैंगस्टर भूरा ग्रामीणों को डराने-धमकाने लगा था. जिससे आसपास के ग्रामीणों में भय व आतंक की स्थित व्याप्त थी. वर्तमान में आलम यह है कि इसके खिलाफ कोई ग्रामीण रिपोर्ट लिखवाने व गवाही देने से भी डरता है.

तस्कर की करोड़ों की जमीन कुर्क

इसे भी पढ़ें - मोबाइल शॉप्स को निशाना बनाने वाला बदमाश धरा गया, 26 मोबाइल बरामद

एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि भूरा के खिलाफ धारा 14(1) गैंगस्टर अधिनियम की कार्यवाही करते हुए अभियुक्त की ओर से मवेशी तस्करी के अपराध करके अवैध रूप से अर्जित किए गए धन से जंगल ग्राम ताशीपुर में खरीदी गई कृषि भूमि खसरा न0 606 रकबा 0.922 हैक्टेयर मे से 0.461 हैक्टेयर तथा खसरा न. 45 रकबा 0.582 हैक्टेयर में से 0.031 हैक्टेयर जिसकी बाजारू कीमत करीब एक करोड 3 लाख 32 हजार रुपये है को कुर्क किया गया है.

तस्कर की करोड़ों की जमीन कुर्क

गैंगस्टर भूरा का अपराधिक इतिहास

1, मु.अ.सं. 248/13 धारा 379 भादवि नागल सहारनपुर
2, मु.अ.सं. 249/18 धारा 3/8 C S ACT नागल सहारनपुर
3, मु.अ.सं. 295/18 धारा 3/8 C S ACT नागल सहारनपुर
4, मु.अ.सं. 313/18 धारा 8/15 NDPS ACT नागल सहारनपुर
5, मु.अ.सं. 126/19 धारा 3/5ख/8 C S ACT नागल सहारनपुर
6, मु.अ.सं. 11/20 धारा 3/25 A ACT नागल सहारनपुर
7, मु.अ.सं. 53/20 धारा 3/8 C S ACT व 11 पशु क्रूरता अधि0 नागल सहारनपुर
8, मु.अ.सं. 152/20 धारा 307 भादवि नागल सहारनपुर
9, मु.अ.सं. 153/20 धारा 3/25 A ACT नागल सहारनपुर
10, मु.अ.सं. 32/21 धारा 3/5/8 C S ACT नागल सहारनपुर
11, मु.अ.सं. 138/21 धारा 3/25 A ACT नागल सहारनपुर
12, मु.अ.सं. 219/21 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट नागल सहारनपुर
13, मु.अ.सं. 221/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट नागल सहारनपुर

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details