सहारनपुर: रमजान महीना आते ही जहां रोजेदारों ने रोजा रखना शुरू कर दिया हैं. वहीं रोजा इफ्तारी के लिए सामग्री बनाने वाली बेकरी मालिक भी सक्रिय हो गए हैं. बेकरी मालिक चंद पैसों के लालच में न सिर्फ सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करने में लगे हैं बल्कि कोरोना वायरस को बढ़ावा भी दे रहे हैं.
जिले में बेकरी मालिक ने 4 कारीगरों की अनुमति लेकर 10 से ज्यादा कारीगरों को काम पर लगाया गया है. लॉकडाउन के उल्लंघन कर दिनभर रिटेल बिक्री करने की शिकायत पर जिला उद्योग केंद्र के डिप्टी कमिश्नर ने छापा मार कर कार्रवाई की है.
सहारनपुर: बेकरी पर सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन की शिकायत, उद्योग विभाग टीम ने मारा छापा - रमजान महीना
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में रमजान के माह में बेकरी मालिक कुछ पैसों के लिए सक्रिय हो गए है. जिलाधिकारी को एक बेकरी पर सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन करने की सूचना मिली, जिसपर जिला उद्योग केंद्र ने एक्शन लेते हुए बेकरी पर छापा मार कर कार्रवाई की है.
बेकरी मालिक हुए सक्रिय
जिले में शारदा नगर में बेकरी मालिक मनमानी करते हुए बेकरी पर भीड़ इकट्ठा कर के बिस्किट, ब्रेड, रस, सिवइयां आदि सामान बनवाने में लगे हैं. इतना ही नहीं प्रशासन से 4 लोगों की अनुमति लेकर 10 से ज्यादा कारीगरों से काम लिया जा रहा है, जबकि कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस का पालन करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं. बावजूद इसके बेकरी संचालक मनमानी कर कर्मचारियों और मोहल्ले में कोरोना फैलाने में लगा हुआ है.
जिला उद्योग केंद्र ने बेकरी पर मारा छापा
दिन भर बैकरी पर फुटकर क्रेताओं की भीड़ लगी रहती है, जिसके चलते मोहल्ले के लोगों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर बताया कि बेकरी संचालक अवैध रूप से दिनभर रिटेल बिक्री करता है, जिससे गली में सैकड़ों लोगों को आना-जाना लगा रहता है. इसे संक्रमण का खतरा बना हुआ है. डीएम के आदेश पर जिला उद्योग केंद्र के डिप्टी कमिश्नर सिद्धार्थ यादव ने बेकरी पर छापा मारकर जांच की जहां नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था और अत्यधिक मात्रा में लेबर काम कर रही है, जिस पर कार्रवाई करते हुए तुरंत बेकरी को बंद कराया गया. मौके पर एकत्र लोगों को अधिकारी ने बताया कि शिकायत की जांच कर रहे है और आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.