उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: भारतीय किसान यूनियन ने किया बैंक मैनेजर का घेराव, सौंपा ज्ञापन

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में भारतीय स्टेट बैंक के बाहर भाकियू के बैनर तले धरना प्रर्दशन किया गया. भाकियू ने बैंक शाखा प्रबंधक पर ग्राहकों के साथ दुर्व्यवहार और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए शाखा के गेट पर जोरदार नारेबाजी करते हुए एक ज्ञापन सौंपा.

ETV Bharat
भाकियू के बैनर तले धरना प्रर्दशन किया.

By

Published : Jan 27, 2020, 11:28 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर:भारतीय स्टेट बैंक के शाखा मैनेजर पर ग्राहकों के साथ दुर्व्यवहार करने और आधार कार्ड बनवाने में धांधली का आरोप लगाया गया है. साथ ही किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए धरना दिया है. इस दौरान शाखा मैनेजर का घेराव भी किया. किसानों ने बैंक के आला अधिकारियों को संबोधित करते हुए एक ज्ञापन इंस्पेक्टर को सौंपा है.

भाकियू के बैनर तले धरना प्रर्दशन किया.
भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले धरना प्रर्दशनसोमवार को थाना मिर्जापुर कस्बे में दिल्ली यमुनोत्री हाइवे मार्ग स्थित भारतीय स्टेट बैंक के बाहर भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले धरना प्रदर्शन किया गया. जिला अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह व बेहट तहसील अध्यक्ष सचिन्द्र सिंह राणा की अगुवाई में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बैंक शाखा प्रबंधक अरुणेश ठाकुर पर ग्राहकों के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है. साथ ही बैंक में कृषि कार्ड व आधार कार्ड सेवा के नाम पर हो रहे भ्रष्टाचार का भी आरोप लगाते हुए शाखा के गेट पर जोरदार नारेबाजी की और धरना दिया.इसे भी पढ़ें-मशरूम की खेती का हब बन रहा सहारनपुर, छात्र समेत डॉक्टर ले रहे ट्रेनिंगबैंक शाखा प्रबंधक का घेरावइस दौरान धरना प्रदर्शन कर रहे भाकियू के कार्यकर्ताओं ने बैंक शाखा प्रबंधक का घेराव किया. बैंक गेट के सामने धरने पर बैठकर जोरदार प्रदर्शन किया. उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक के उच्चाधिकारियों के नाम एक ज्ञापन प्रभारी विरेशपाल गिरी को सौंपा. इस मौके पर भाकियू के जिला अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह ने कहा कि बैंक शाखा प्रबंधक का ग्राहकों के साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार, किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details