सहारनपुर : जहरीली शराब का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. नागल थाना क्षेत्र के कई गांव इसकी चपेट में आ गए हैं. वहीं शराब की चपेट में आने वाले लोगों का अस्पताल में पहुंचने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.
सहारनपुर: जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या 18 पहुंची - liquor died people
सहारनपुर में जहरीली शराब से मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. अभी तक 18 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है तो वहीं 12 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती हैं. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई करते हुए नागल थाना अध्यक्ष सहित 6 लोगों को निलंबित कर दिया है.
बता दें कि नागल थाना क्षेत्र में उमाहि कोटा गांव में जहरीली शराब पीने से कई दर्जन लोग बीमार हो गए थे. जिसमें दिन निकलने से पहले तीन लोगों की मौत हुई. उसके बाद यह आंकड़ा पांच तक पहुंचा और अब यह आंकड़ा नौ के पार पहुंच चुका है. जहरीली शराब की चपेट में आने वाले लोगों का लगातार जिला अस्पताल आना जारी है. जिसमें कई लोगों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. उन लोगों को सहारनपुर के मेडिकल कॉलेज व हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है.
वहीं मामले से आबकारी विभाग पर भी सवाल उठते नजर आ रहे हैं कि किस तरह से इन गांवों में इस शराब की बिक्री बड़े पैमाने पर हो रही थी. इसको लेकर अधिकारियों में भी हड़कंप मचा हुआ है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जहरीली शराब को लेकर नागल थाना अध्यक्ष सहित छह लोगों को निलंबित कर दिया है. जहरीली शराब से मरने वाले लोगों के परिजनों को मुख्यमंत्री ने दो लाख और जिन लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, उन लोगों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की है.