सहारनपुर: जिले से बसपा सांसद और मीट कारोबारी हाजी फजलुर्रहमान पर आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई हुई. आयकर विभाग ने लगातार तीसरे दिन बसपा सांसद के आवास, मीट फैक्ट्री और दफ्तरों पर छापेमारी की है. इनकम टैक्स अधिकारी लगातार सांसद व उनके परिजनों और कर्मचारियों से पिछले 3 दिनों से पूछताछ कर रहे हैं. इन सभी ठिकानों पर आने-जाने वालो को रोक दिया गया है.
सूत्रों के अनुसार दिल्ली और देहरादून से आई आयकर विभाग की टीम ने बसपा सांसद के तीनों आवास, दफ्तर और फैक्टरी पर डेरा डाले हुए है. वहीं, सुरक्षा के लिहाज से आईटीबीपी के जवान बसपा सांसद के लिंक रोड स्थित दोनों घरों, दफ्तर और ढोलीखाल स्थित पुराने आवास की घेराबंदी की हुई है. सांसद के व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर चल रही जांच पड़ताल से पश्चमी उत्तर प्रदेश में हड़कंप की स्तिथि बनी हुई है. मंगलवार सुबह करीब 11 बजे बसपा सांसद के तीन घरों, दफ्तर और हरौड़ा में स्थित मीट फैक्टरी पर आयकर विभाग ने रेड कर दी.
आयकर विभाग के अधिकारियों ने बसपा सांसद हाजी फजलुर्रहमान के अहम दस्तावेज, लैपटॉप, कम्प्यूटर को कब्जे में लिये हुए हैं. IT अधिकारी घर में मिले सभी कीमती सामानों, आभूषण, महंगे कपड़े का भी मूल्यांकन कर रही है. सूत्रों के मुताबिक मीट कारोबार में आय के संबंध में दाखिल किए गए दस्तावेजों के आधार पर टीम तथ्य जुटा रही है. मामला टैक्स चोरी का भी बताया जा रहा है.