सहारनपुर:जिला अस्पताल में सखी वन स्टाप सेंटर की शुरुआत की गई है. इस सेंटर पर तीन तलाक और ग्रह क्लेश जैसे किसी अन्य मामलों में पीड़ित महिलाओं का वन स्टाप सेंटर द्वारा निस्तारण किया जाएगा. साथ ही इन महिलाओं को एक ही छत के नीचे और एक ही सेंटर में हर प्रकार से सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. जिससे पीड़ित महिलाओं की सुनवाई कर जल्द ही उन्हें न्याय भी दिलाया जाएगा.
सहारनपुर: जिला अस्पताल में सखी स्टॉप सेंटर का किया गया उद्घाटन - राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉक्टर प्रियंवदा
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में जिला अस्पताल में पीड़ित महिलाओं के लिए वन स्टाप सेंटर का उद्घाटन किया गया. इस मौके पर राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉक्टर प्रियंवदा तोमर के साथ कमिश्नर संजय कुमार और जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर वन स्टाप सेंटर का उद्घाटन किया.
जिला अस्पताल में सखी वन स्टाप सेंटर खोला गया
वन स्टाप सेंटर में मिलेंगी ये सुविधाएं
- पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए जिला अस्पताल में सखी वन स्टाप सेंटर की शुरुआत की गई.
- इस सेंटर पर ग्रह क्लेश, तीन तलाक से पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाया जाएगा.
- सखी वन स्टाप सेंटर पांच बेड की सुविधाओं के साथ 24 घंटे खुला रहेगा.
- सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर सेंटर पर हर समय महिला होमगार्ड की भी तैनाती रहेगी.
- मानसिक रूप से बीमार महिलाओं का इलाज भी इसी सेंटर पर किया जाएगा.
- जिला प्रोबेशन अधिकारी और जिला अल्पसंख्यक अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है.
वन स्टाप सेंटर पर महिलाओं की सुविधा के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 7235008668 जारी किया गया है. वन स्टाप सेंटर में तीन तलाक पीड़िताओं को सरकारी योजना का लाभ मिल सकेगा. साथ ही पीड़ित महिलाओं को कानूनी सलाह भी दी जाएगी. वन स्टाप सेंटर पर पुलिस हेल्प डेस्क, कानूनी सहायता, चिकित्सा और काउंसलिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST