उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: CAA के खिलाफ धरने पर बैठी मुस्लिम महिलाओं की सद्बुद्धि के लिए भजन-कीर्तन शुरू - women's organization prerna in saharanpur

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में महिला संगठन प्रेरणा द्वारा CAA के समर्थन में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया. भजन कीर्तन कर रही महिलाओं का कहना है कि जब तक CAA के विरोध में बैठी मुस्लिम महिलाएं नहीं उठेंगी तब तक उनका भजन कीर्तन भी जारी रहेगा.

etv bharat
महिला संगठन प्रेरणा द्वारा CAA के समर्थन में भजन कीर्तन का आयोजन.

By

Published : Feb 10, 2020, 12:28 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: एक ओर जहां बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाएं फतवो की नगरी देवबंद में CAA के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रही हैं. वहीं अब हिन्दू महिलाओं ने भी उनके धरने के खिलाफ बीड़ा उठा लिया है. देवबंद की हिन्दू महिलाओं ने धरना दे रही मुस्लिम महिलाओं की सद्बुद्धि के लिए अनिश्चितकालीन कीर्तन करना शुरू कर दिया है.

महिला संगठन प्रेरणा द्वारा CAA के समर्थन में भजन कीर्तन का आयोजन.
मुस्लिम महिलाओं की सद्बुद्धि के लिए भजन कीर्तनदेवबंद का ईदगाह मैदान शाहीन बाग का रूप ले चुका है. प्रशासन और जिम्मेदार लोगों के लाख समझाने पर भी मुस्लिम महिलाएं धरना खत्म करने को तैयार नहीं है, जिसके चलते प्रेरणा समूह की हिन्दू महिलाओं ने उनके खिलाफ अनोखा प्रदर्शन अख्तियार किया है. कस्बे के शिवपार्क में हिन्दू महिलाओं ने CAA के विरोध में धरने पर बैठी मुस्लिम महिलाओं की सद्बुद्धि के लिए भजन कीर्तन करना शुरू कर दिया है. बिना वजह धरने के विरोध और CAA के समर्थन में अनिश्चतकालीन भजन कीर्तन आयोजित किया जा रहा है.इसे भी पढ़ें-सहारनपुर और रायबरेली में राष्ट्रीय लोक अदालत में कई मामले

जब तक होगा विरोध तब तक चलेगा भजन कीर्तन
कीर्तन कर रही महिलाओं का कहना है कि मुस्लिम महिलाएं जो धरना प्रदर्शन कर रही है और जहां देर रात तक आजादी के नारे लग रहे हैं. हम पूछना चाहते है कि इनको किस से ओर क्या आजादी चाहिए. प्रधानमंत्री ने आपको तीन तलाक, हलाला, अंधेरे, धुंए और टपकती हुई छत से जो आजादी दिलाई है वह क्या कम है. इतना ही नहीं उन्होंने प्रदर्शनकारी महिलाओं से सवाल करते हुए कहा कि आप ने 70 साल तक क्यों आजादी नहीं मांगी. आपको क्या बुरखे से आजादी चाहिए. उनका कहना है कि जब तक उनका आंदोलन रहेगा. तब तक वे भी उनकी सद्बुद्धि के लिए हर रोज भजन कीर्तन करती रहेगी.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details