उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी सरकार की वजह से देश में है आर्थिक मंदीः इमरान मसूद - कांग्रेस नेता इमरान मसूद

यूपी के सहारनपुर में कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने कहा देश में मंदी और बेरोजगारी चरम पर है. उन्होंने इन समस्याओं के लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया. वहीं अयोध्या मामले में पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के समर्थन की बात कही.

कांग्रेस नेता इमरान मसूद.

By

Published : Nov 5, 2019, 6:55 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुरः देश भर में सरकार के खिलाफ अलख जगाने के लिए कांग्रेस नेता शहर-शहर प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर सरकार पर हमला बोल रहे हैं. सहारनपुर में कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष इमरान मसूद प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से देश आर्थिक मंदी में डूबता जा रहा है, देश का नौजवान परेशान है. सबको एकजुट होकर इस मामले से निपटना चाहिए.

इमरान मसूद ने देश में चल रही मंदी के लिए बीजेपी को ठहराया जिम्मेदार.
उन्होंने कहा कि देश का किसान अपनी फसलों के मूल्य को लेकर परेशान है, बीजेपी तो आरसीईपी को साइन करने जा रही थी, लेकिन कांग्रेस के दबाव के चलते प्रधानमंत्री को मजबूर होना पड़ा. उन्होंने मुक्त व्यापार के लिए जो हमारे देश का बाजार है वह अंतरराष्ट्रीय मार्केट के लिए खोलने का काम करने जा रहे थे, जिसको रोका गया.

पढ़ेंः-अयोध्या फैसले से पहले बोले उलेमा, सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करें हिन्दू-मुसलमान

कांग्रेस नेता ने कहा कि वे इसी प्रकार से पूरे देश के अंदर किसानों नौजवानों और व्यापारियों को जगाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि जागो और देश को जगाओ देश डूबने के कगार पर जा रहा है.

इमरान मसूद ने अयोध्या के फैसले पर कहा कि हम सभी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करेंगे और सभी देशवासियों से यह अपील भी करते हैं, कि सभी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करें. अपने काम और बच्चों की पढ़ाई, अपने घर का चूल्हा कैसे जलेगा ये सोचें न कि सरकार द्वारा उलझाने वाले मुद्दों में उलझें.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details