उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पश्चिमी यूपी में सियासी जमीन तलाश रहे इमरान मसूद, RLD या ASP में जाने की अटकलें तेज - आजाद समाज पार्टी

बसपा (BSP) से निष्कासित होने के बाद इमरान मसूद (Imran Masood) के बारे में पहले बात उठी थी कि वह कांग्रेस (Congress) में जा रहे हैं. लेकिन, वहां से कोई संकेत नहीं मिला. आईए जानते हैं अब उनको किस पार्टी ने निमंत्रण दिया और वह किस दल में जा सकते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 9, 2023, 5:37 PM IST

Updated : Sep 9, 2023, 6:36 PM IST

सहारनपुर: पश्चमी उत्तर प्रदेश में मुस्लिम कद्दावर नेता के तौर पर पहचान बना चुके पूर्व विधायक इमरान मसूद इन दिनों सियासी किनारा तलाश रहे हैं. बसपा से निष्कासन के बाद इमरान मसूद अपने परिवार के साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश की एक लोकसभा सीट से INDIA गठबंधन समर्थित पार्टी से चुनाव लड़ने की उम्मीद लगाए बैठे हैं. या यूं कहें कि इमरान मसूद लोकसभा चुनाव 2024 के मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं. लेकिन, उन्हें अभी तक सियासी किनारा नहीं मिला है, जिसके चलते इमरान मसूद के समर्थकों में भी मायूसी छाई हुई है. बावजूद इसके इमरान मसूद लगातार भाजपा और बसपा को छोड़ कर बाकी दलों में जाने की कोशिश कर रहे हैं.

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के मुस्लिम नेता इमरान मसूद को अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में 29 अगस्त को बहुजन समाज पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था. बसपा सुप्रीमो मायावती के इस फैसले के बाद इमरान मसूद ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की प्रशंसा की थी, जिससे कांग्रेस में उनकी संभावित वापसी के बारे में अटकलें तेज हो गईं थी. लेकिन, किन्ही कारणों से कांग्रेस में वह शामिल नहीं हो सके.

इमरान मसूद को रालोद से आया निमंत्रणःइसके बाद राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) ने मसूद को निमंत्रण दिया है. आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी के निर्देश पर उनकी पार्टी के नेताओं और इमरान मसूद के बीच बातचीत का दौर शुरू हो गया है. स्थानीय नेताओं द्वारा इमरान मसूद को आरएलडी में शामिल होने के साथ पश्चिमी यूपी से लोकसभा चुनाव लड़ने का ऑफर दिया गया है. बताया जा रहा है कि इमरान मसूद के आरएलडी में शामिल होने पर पार्टी का लक्ष्य क्षेत्र में एक मजबूत जाट-मुस्लिम वोट बैंक बनाना है.

इंडिया गठबंधन का उम्मीदवार बनने की उम्मीदःरालोद नेताओं के साथ अपनी मुलाकात की पुष्टि करते हुए इमरान मसूद ने कहा, कि “मैंने अपनी भविष्य की राजनीतिक रणनीति और एक राजनीतिक दल के साथ जुड़ने की संभावना पर विचार-विमर्श करने के लिए 10 सितंबर को अपने समर्थकों की एक सभा बुलाई है. मैं इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में भाग लेने के लिए प्रतिबद्ध हूं।''

भीम आर्मी के भी संपर्क में इमरान मसूदःइस बीच विश्ववस्त सूत्रों से पता चला है कि स्थानीय कांग्रेस नेता मसूद के संपर्क में हैं. हालांकि, मसूद द्वारा सबसे पुरानी पार्टी में फिर से शामिल होने की इच्छा व्यक्त करने के बावजूद, पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से कोई संकेत नहीं मिला है. मसूद का कहना है कि “भीम आर्मी प्रमुख चन्द्रशेखर आजाद, जिन्होंने आजाद समाज पार्टी (एएसपी) की स्थापना की है, भी इंडिया गठबंधन में शामिल होने पर विचार कर रहे हैं. एएसपी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दलित समुदाय के मतदाताओं पर काफी प्रभाव रखते हैं. पश्चिमी यूपी में लोकसभा चुनाव में संभावित एसपी-आरएलडी-कांग्रेस-एएसपी गठबंधन से बीजेपी को कड़ी चुनौती मिलने की उम्मीद है. मैं 10 सितंबर की सभा के बाद चंद्रशेखर आजाद से मिलूंगा.”

16 सितंबर को रालोद ज्वाइन कर सकते हैं इमरान मसूदःइस मुद्दे पर आरएलडी सचिव राजकुमार सांगवान का कहना है कि इमरान मसूद का परिवार चौधरी चरण सिंह की विचारधारा का पालन करता है. आरएलडी में उनके शामिल होने से पश्चिमी यूपी में हिंदू-मुस्लिम सद्भाव को बढ़ावा देने के पार्टी के प्रयासों को बल मिलेगा. इसके अतिरिक्त, रालोद ने 16 सितंबर को मेरठ में 'सद्भावना-भाईचारा' सम्मेलन आयोजित किया है, जहां मसूद के जयंत चौधरी के साथ मंच साझा करने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ेंः मिशन 2024 के लिए पार्षद, सभासद और ग्राम प्रधान को मैदान में उतारेगी भाजपा

Last Updated : Sep 9, 2023, 6:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details