सहारनपुर: बसपा नेता इमरान मसूद उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में जब एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे तो उन्हें गुस्सा आ गया. दरअसल, जैसे ही इमरान मसूद ने लोगों को संबोधित करने के लिए माइक हाथ में पकड़ा वैसे ही वह बंद हो गया. इससे झुंझला कर इमरान मसूद को न सिर्फ गुस्सा आ गया, बल्कि उन्होंने माइक फेंक दिया. उसके बाद इमरान मसूद ने कार्यकर्ताओं को जमकर खरीखोटी सुनाई. इस दौरान इमरान मसूद के गुस्से की तस्वीरें कैमरे में कैद हो गई.
लास्ट टाइम पर माइक का बंद होना इमरान मसूद को नागवार गुजरा और उनको गुस्सा आ गया. गुस्से में इमरान मसूद ने माइक को फेंक दिया. हालांकि, पास खड़े नेता माइक को ठीक करने की कोशिश करने लगे. इसके बाद इमरान मसूद ने माइक की व्यवस्था करने वाले कार्यकर्ता की क्लास लगा दी. भरी भीड़ में इमरान मसूद ने इस कार्यकर्ता को जमकर खरीखोटी सुनानी शुरू कर दी. इमरान मसूद के गुस्से का यह वीडियो सोशल मीडया पर खूब वायरल हो रहा है. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.