उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर में माइक नहीं चलने पर इमरान मसूद को आया गुस्सा, माइक फेंक कर सुनाई खरी-खोटी - sp chief akhilesh yadav road show

सहारनपुर पहुंचे बसपा नेता इमरान मसूद को माइक बंद होने पर गुस्सा आ गया और उन्होंने एक कार्यकर्ता को खरी खोटी सुनाते हुए माइक फेंक दिया.

बपसा नेता इमरान मसूद
बपसा नेता इमरान मसूदबपसा नेता इमरान मसूद

By

Published : May 2, 2023, 10:37 PM IST

सहारनपुर: बसपा नेता इमरान मसूद उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में जब एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे तो उन्हें गुस्सा आ गया. दरअसल, जैसे ही इमरान मसूद ने लोगों को संबोधित करने के लिए माइक हाथ में पकड़ा वैसे ही वह बंद हो गया. इससे झुंझला कर इमरान मसूद को न सिर्फ गुस्सा आ गया, बल्कि उन्होंने माइक फेंक दिया. उसके बाद इमरान मसूद ने कार्यकर्ताओं को जमकर खरीखोटी सुनाई. इस दौरान इमरान मसूद के गुस्से की तस्वीरें कैमरे में कैद हो गई.

लास्ट टाइम पर माइक का बंद होना इमरान मसूद को नागवार गुजरा और उनको गुस्सा आ गया. गुस्से में इमरान मसूद ने माइक को फेंक दिया. हालांकि, पास खड़े नेता माइक को ठीक करने की कोशिश करने लगे. इसके बाद इमरान मसूद ने माइक की व्यवस्था करने वाले कार्यकर्ता की क्लास लगा दी. भरी भीड़ में इमरान मसूद ने इस कार्यकर्ता को जमकर खरीखोटी सुनानी शुरू कर दी. इमरान मसूद के गुस्से का यह वीडियो सोशल मीडया पर खूब वायरल हो रहा है. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

दरअसल, बसपा नेता इमरान मसूद सहारनपुर में एक कार्यक्रम में पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे. यहां जैसे ही उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए माइक थामा, उसने काम करना बंद कर दिया. इससे उनको गुस्सा आ गया. गुस्से में उन्होंने माइक उठाकर टेक्नीशियन की तरफ फेंक दिया और उसे काफी भला बुरा भी कहा.

यह भी पढ़ें: Municipal Elections 2023 : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सहारनपुर में किया रोड शो, भाजपा को लेकर कही यह बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details