उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जनता बीजेपी सरकार से त्रस्त, देश को बुरे हालातों से बचाना है तो कांग्रेस को लाना है- इमरान मसूद - नोमान मसूद कांग्रेस प्रत्याशी

2019 के उपचुनाव के मतदान शुरू हो चुके हैं, जिसमें सोमवार को सहारनपुर के गंगोह विधानसभा सीट पर मतदाताओं ने मतदान किया. इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी नोमान मसूद के भाई इमरान मसूद गंगोह पहुंचे और बीजेपी पर भी तंज कसा.

उपचुनाव के मतदान को लेकर कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष इमरान मसूद पहुंचे गंगोह.

By

Published : Oct 21, 2019, 6:17 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: जिले के गंगोह विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान शाम 5.30 बजे तक होना है. इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी नोमान मसूद के भाई इमरान मसूद गंगोह पहुंचे. इमरान मसूद ने कहा कि हमे विश्वास है कि हम लोग चुनाव जीत रहे हैं. वहीं उन्होंने ये भी कहा कि देश के अंदर कानून व्यवस्था की हालत चिंताजनक है, अगर देश को बुरे हालात से बचाना है तो कांग्रेस को लाना है.

उपचुनाव के मतदान को लेकर कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष इमरान मसूद पहुंचे गंगोह.

सभी वर्ग के लोग डाल रहे अपनी मत
जिले के गंगोह विधानसभा सीट पर सोमवार को मतदान हो रहा है, जिसमें सभी वर्ग के लोग अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. जिले में करीब 369367 मतदाता हैं. वही कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष इमरान मसूद के छोटे भाई नोमान मसूद गंगोह विधानसभा सीट के प्रत्याशी हैं.

इमरान मसूद ने बीजेपी पर कसा तंज
मतदान के दौरान इमरान मसूद अपने भाई के साथ गंगोह नगर मतदान की स्थिति जानने पहुंचे, जहां इमरान मसूद ने बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि जनता बीजेपी सरकार से त्रस्त आ चुकी है. अगर जनता को देश के अंदर कानून-व्यवस्था की हालत सुधारनी है और देश को बुरे हालातों से बचाना है तो कांग्रेस को लाना होगा.

इसे भी पढ़ें- रामपुर उपचुनाव में 3 बीएलओ पुलिस हिरासत में, जारी है पूछताछ

नहीं मिली ईवीएम खराब होने की कोई खबर
गंगोह विधानसभा में उपचुनाव का मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है. जिसमें अभी तक ईवीएम खराब होने की कोई खबर सामने नहीं आई है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details