उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: ईटीवी भारत की खबर का असर, दो भूखे परिवारों को मिला राशन

सहारनपुर में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. ईटीवी भारत पर खबर प्रसारित किये जाने के बाद दो जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए सिविल डिफेंस अधिकारी सामने आए हैं. इन्होंने भूखे परिवारों को राशन उपलब्ध करवाया. साथ ही ईटीवी भारत को धन्यावाद कहा है.

impact of etv bharat
impact of etv bharat

By

Published : May 12, 2020, 5:34 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

सहारनपुर:जिले में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. ईटीवी भारत पर खबर प्रसारित किए जाने के बाद भूख से बिलख रहे दो परिवारों को सिविल डिफेंस अधिकारी ने राशन उपलब्ध करवाया है. इस दौरान सिविल डिफेंस अधिकारी शिवराज सिंह ने ईटीवी भारत का आभार भी व्यक्त किया.

भूखे परिवारों को मिला राशन.

ईटीवी भारत की खबर पर संज्ञान लेते हुए सिविल डिफेंस अधिकारी ने, जिले के सिध्दपीठ शाकम्भरी देवी मंदिर के पास रह रहे परिवारों को आटा, चावल, दाल, तेल, सब्जियां साबुन आदि राशन देने खुद पहुंचे. राशन मिलने के बाद जहां इन परिवारों के चेहरों पर खुशी देखने को मिली है. वहीं खबर दिखाने के लिए इन्होंने ईटीवी भारत को धन्यवाद भी कहा.

दरअसल, सिध्दपीठ मां शाकम्भरी देवी मंदिर मार्ग पर शिवालिक पहाड़ियों की तलहटी में भूरा देव मन्दिर के पास दो परिवार त्रिपाल के नीचे रह रहे हैं. आम दिनों में इन परिवारों के मुखिया सिध्दपीठ मंदिर में आने वाले श्रदालुओं को प्रसाद बेचकर अपना परिवार चलाते थे. लेकिन कोरोना वायरस को लेकर देशव्यापी लॉकडाउन के बाद मंदिर के कपाट बंद होने से इनके सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गई है.

ईटीवी भारत की खबर का असर.

शासन-प्रशासन की ओर से मिलने वाली आपदा सहायता भी इन तक नही पहुंच पाई. कुछ दिनों पहले ही ईटीवी भारत से इन परिवारों ने अपना दर्द बयां किया था. इस खबर को प्रमुखता से प्रसारित किया गया था. खबर पर संज्ञान लेने के बाद सिविल डिफेंस के डिप्टी कंट्रोलर शिवराज सिंह इन परिवारों की मदद को सामने आए.

ईटीवी भारत ने दिखाई थी खबर.

सिविल डिफेंस अधिकारी ने इन परिवारों की आवाज बनने के लिए ईटीवी भारत को धन्यावाद कहा है.

इसे भी पढ़ें-गृह मंत्रालय का राज्यों को निर्देश, मेडिकल स्टॉफ को आवाजाही में न हो परेशानी

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details