सहारनपुर:जिले में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. ईटीवी भारत पर खबर प्रसारित किए जाने के बाद भूख से बिलख रहे दो परिवारों को सिविल डिफेंस अधिकारी ने राशन उपलब्ध करवाया है. इस दौरान सिविल डिफेंस अधिकारी शिवराज सिंह ने ईटीवी भारत का आभार भी व्यक्त किया.
ईटीवी भारत की खबर पर संज्ञान लेते हुए सिविल डिफेंस अधिकारी ने, जिले के सिध्दपीठ शाकम्भरी देवी मंदिर के पास रह रहे परिवारों को आटा, चावल, दाल, तेल, सब्जियां साबुन आदि राशन देने खुद पहुंचे. राशन मिलने के बाद जहां इन परिवारों के चेहरों पर खुशी देखने को मिली है. वहीं खबर दिखाने के लिए इन्होंने ईटीवी भारत को धन्यवाद भी कहा.
दरअसल, सिध्दपीठ मां शाकम्भरी देवी मंदिर मार्ग पर शिवालिक पहाड़ियों की तलहटी में भूरा देव मन्दिर के पास दो परिवार त्रिपाल के नीचे रह रहे हैं. आम दिनों में इन परिवारों के मुखिया सिध्दपीठ मंदिर में आने वाले श्रदालुओं को प्रसाद बेचकर अपना परिवार चलाते थे. लेकिन कोरोना वायरस को लेकर देशव्यापी लॉकडाउन के बाद मंदिर के कपाट बंद होने से इनके सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गई है.