सहारनपुर:तहसील बेहट क्षेत्र इन दिनों खनन माफियाओं के लिए सेफ जोन साबित हो रहे हैं. खनन विभाग और खाकी की मिलीभगत के चलते थाना बेहट और मिर्जापुर इलाकों में दिन ढलते ही नदियों का सीना तो चीरा ही जा रहा है. साथ ही खनन माफिया खेतों को भी नहीं बख्श रहे हैं.
सहारनपुर: बेहट में धड़ल्ले से हो रहा अवैध खनन, जांच के आदेश - बेहट तहसील
यूपी के सहारनपुर में धड़ल्ले से अवैध खनन किया जा रहा है. इस मामले में एसडीएम बेहट ने पुलिस और राजस्व को तत्काल जांच कर रिपोर्ट देने और कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.
जेसीबी से धड़ल्ले से किया जा रहा अवैध खनन
गांव लतीफपुर भूड़ के रकबे में दबंग माफियाओं द्वारा धड़ल्ले से खेतों में खनन किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि गांव आलमपुर अमादपुर निवासी दबंग खनन माफिया खेत में खनन कर भुड्डी के पास स्थित स्टोन क्रेशर पर खनिज सप्लाई कर रहा है. इसके अलावा थाना मिर्जापुर इलाके में भी कई स्थानों पर जेसीबी से धड़ल्ले से अवैध खनन किया जा रहा है.
एक ओर जहां प्रदेश सरकार अवैध खनन को लेकर सख्त है. वहीं स्थानीय पुलिस, प्रशासन और खनन विभाग की ढिलाई खनन माफियाओं के लिए वरदान साबित हो रही है. एसडीएम बेहट देवेंद्र कुमार पांडेय ने पुलिस और राजस्व को तत्काल जांच कर रिपोर्ट देने और कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.