उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

NGT की रोक के बाद भी सहारनपुर में चल रहा अवैध खनन का खेल, प्रशासन को भी लग रहा लाखों का चूना - सहारनपुर खनन माफिया

सहारनपुर में खनन माफिया चंद पैसों के लिए न सिर्फ यमुना नदी का सीना चीर कर अपनी जेब भर रहे हैं बल्कि सरकार और NGT के आदेशों की खुलेआम अवेहलना कर रहे हैं.

अवैध खनन
अवैध खनन

By

Published : Sep 8, 2022, 10:12 AM IST

Updated : Sep 8, 2022, 10:20 AM IST

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद का बेहट इलाका जो फल पट्टी के नाम से दुनिया भर में पहचान रखता है. वहीं, अवैध खनन के चलते देश भर में बदनामी का दंश झेल रहा है. चंद पैसों के लिए खनन माफिया न सिर्फ यमुना नदी का सीना चीर कर अपनी जेब भर रहे हैं बल्कि सरकार और NGT के आदेशों की खुलेआम अवेहलना कर रहे हैं.

बसपा के पूर्व एमएलसी एवं खनन माफिया हाजी इकबाल के बाद छूट भैये खनन माफिया थाना मिर्जापुर इलाके में बेखौफ अवैध खनन को अंजाम दे रहे हैं. गांव पाडली व ढाबा के दो खनन तस्कर सुबह सबेरे ही ट्रेक्टर ट्रॉलियों में बिना किसी प्रपत्र एवं अनुमति खनन का काला कारोबार कर रहे हैं. कहने को तो ये पुलिस से चोरी छिपे अवैध खनन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में भरकर ले जाते है, लेकिन ऐसा भी नही हैं कि स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी न हो. खनन से भरी ट्रैक्टर ट्रॉलियों का काफिला इस बात की खुद तस्दीक करता है. गौरतलब है कि मिर्जापुर कस्बे मेंस फेद रेत का काला करोबार धड़ल्ले से चल रहा है.

जॉइंट कमिश्नर ऐश्वर्या का कहना है कि खनन माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. पिछले दिनों अवैध खनन से भरे दर्जनों डंपर पकड़े जा चुके हैं. आगे भी ये कार्रवाई जारी रहेगी.

इसे भी पढे़ं-सहारनपुर में कालाबाजारी का राशन जब्त, डिपो संचालक को रंगेहाथ पकड़ा

Last Updated : Sep 8, 2022, 10:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details