सहारनपुर:मेरठ में चल रही पटाखा फैक्ट्री में हुए धमाके के बाद सहारनपुर पुलिस की नींद टूटी है. थाना देवबंद पुलिस ने अवैध पटाखा फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मौके से पटाखा बनाने के उपकरण, कैमिकल समेत भारी मात्रा में विस्फोट सामग्री बरामद कर 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. जबकि पुलिस को चकमा देकर 4 अभियुक्त भागने में सफल रहे. फिलहाल पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने संबधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
शुक्रवार को मेरठ के थाना रोहटा इलाके में पटाखा फैक्ट्री में न सिर्फ धमाका हो गया बल्कि एक कारीगर की मौत हो गई. जहां हादसे में कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए. बावजूद इसके प्रशासन की नाक के नीचे जनपद सहारनपुर में भी पटाखा कारोबारी अवैध पटाखे बनाने का कारोबार धड़ल्ले से कर रहे हैं. मेरठ की घटना के बाद सहारनपुर पुलिस हरकत में आई और पुलिस ने देवबंद इलाके में चल रही अवैध पटाखे बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश किया. पुलिस ने ग्राम मानकी से अवैध पटाखा फैक्ट्री में पटाखा बनाते हुए 3 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया. जबकि 4 लोग चकमा देकर फरार हो गए. वहीं, मौके से भारी मात्रा में पटाखे बनाने की सामग्री और विस्फोटक के साथ उपकरण बरामद किए हैं.