उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवैध पटाखा फैक्ट्री का पर्दाफाश 3 गिरफ्तार, मेरठ घटना के बाद जागी सहारनपुर पुलिस

सहारनपुर पुलिस ने अवैध पटाखा फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अभियुक्तों के पास से पटाखा बनाने के उपकरण, कैमिकल समेत भारी मात्रा में विस्फोट सामग्री बरादम हुआ है.

आरोपी गिरफ्तार.
आरोपी गिरफ्तार.

By

Published : Aug 28, 2022, 8:39 AM IST

Updated : Aug 28, 2022, 8:59 AM IST

सहारनपुर:मेरठ में चल रही पटाखा फैक्ट्री में हुए धमाके के बाद सहारनपुर पुलिस की नींद टूटी है. थाना देवबंद पुलिस ने अवैध पटाखा फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मौके से पटाखा बनाने के उपकरण, कैमिकल समेत भारी मात्रा में विस्फोट सामग्री बरामद कर 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. जबकि पुलिस को चकमा देकर 4 अभियुक्त भागने में सफल रहे. फिलहाल पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने संबधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

जानकारी देते एसपी देहात सूरज राय.

शुक्रवार को मेरठ के थाना रोहटा इलाके में पटाखा फैक्ट्री में न सिर्फ धमाका हो गया बल्कि एक कारीगर की मौत हो गई. जहां हादसे में कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए. बावजूद इसके प्रशासन की नाक के नीचे जनपद सहारनपुर में भी पटाखा कारोबारी अवैध पटाखे बनाने का कारोबार धड़ल्ले से कर रहे हैं. मेरठ की घटना के बाद सहारनपुर पुलिस हरकत में आई और पुलिस ने देवबंद इलाके में चल रही अवैध पटाखे बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश किया. पुलिस ने ग्राम मानकी से अवैध पटाखा फैक्ट्री में पटाखा बनाते हुए 3 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया. जबकि 4 लोग चकमा देकर फरार हो गए. वहीं, मौके से भारी मात्रा में पटाखे बनाने की सामग्री और विस्फोटक के साथ उपकरण बरामद किए हैं.

एसपी देहात सूरज राय ने बताया कि सीओ देवबंद के नेतृत्व में ग्राम मानकी में अवैध पटाखा फैक्ट्री का खुलासा किया गया है. जहां 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि 4 फरार हो गए. सभी के खिलाफ सबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों पर आयुध अधिनियम का मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. वहीं, फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

इसे भी पढे़ं-मेरठ की पटाखा फैक्ट्री में भीषण ब्लास्ट, एक की मौत कई घायल

Last Updated : Aug 28, 2022, 8:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details