उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफाश, एक हिस्ट्रशीटर बदमाश गिरफ्तार - Shahjahanpur Crime News

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाली एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस संबंध में एक बदमाश को गिरफ्तार किया है.

shahjahanpur news
पुलिस की गिरफ्त में अवैध असलहा बनाने वाला बदमाश

By

Published : Sep 14, 2020, 5:58 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

शाहजहांपुर: पुलिस ने जिले में चल रही एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाने वाले एक टॉप 10 हिस्ट्रीशीटर बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश के पास से कई बने और अधबने असलहों समेत शस्त्र बनाने के उपकरण भी बरामद हुए हैं. फिलहाल पुलिस ने शातिर बदमाश को जेल भेज दिया है.

पुलिस की गिरफ्त में अवैध असलहा बनाने वाला बदमाश
  • अवैध असलहा बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश
  • एक टॉप 10 हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
  • भारी मात्रा में अवैध हथियार और असलहा बनाने का उपकरण बरामद
    अवैध असलहा बनाने का सामान बरामद

पुलिस अधीक्षक जनपद शाहजहाँपुर के निर्देशन में क्रियाशील एवं चिन्हित किए गए टॉप-10 अपराधियों की गिरफ्तारी एवं अपराध की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान में रोजा कोतवाली की पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई. रविवार को रोजा पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. रोजा कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि टॉप 10 हिस्ट्रीशीटर रोजा क्षेत्र के अहमदनगर में अवैध शस्त्र फैक्ट्री चला रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश दी और अभियुक्त रघुवीर को अहमदनगर गांव के रामसनेही पाल के गन्ने के खेत में लगे पाकड़ के पेड़ के पास से अवैध शस्त्र बनाते हुए गिरफ्तार कर लिया. इस सम्बन्ध में पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ रोजा कोतवाली में मु0अ0स0- 530/2020 में धारा 5/25 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया.

कोतवाली रोजा, शाहजहांपुर
अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि, रोजा क्षेत्र में अवैध शस्त्र फैक्ट्री पकड़ी गई है. इस मामले में टॉप 10 हिस्ट्रीशीटर बदमाश रघुवीर को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से एक तमंचा 315 बोर, एक देशी बंदूक 12 बोर, एक अधबनी देशी बंदूक 12 बोर, एक अधबना तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस 315 बोर, एक खोखा कारतूस 12 बोर तथा शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं. अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details