सहारनपुर:जनपद की बेहट पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जहां पुलिस ने मिर्जापुर रोड पर सिंचाई विभाग के एक पुराने खंडहर से अवैध हथियारों की फैक्ट्री पर छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में तमंचे, बंदूक व कारतूस के साथ-साथ हथियार बनाने के उपकरण जब्त किए हैं. वहीं, पुलिस ने हथियार बनाने वाले 2 शातिर बदमाशों को भी मौके से गिरफ्तार किया है. जिसमें से एक का नाम सरवर है जो कि शामली जनपद के झिंझाना का रहने वाला है जबकि दूसरा आरोपी पंकज सहारनपुर के ही नकुड़ इलाके का बताया जा रहा है.
अवैध हथियार फैक्ट्री का पर्दाफाश, 2 गिरफ्तार - Illegal arms factory busted
सहारनपुर की बेहट पुलिस ने अवैध हथियारों की फैक्ट्री पर छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में तमंचे, बंदूक व कारतूस बरामद किया है. वहीं, पुलिस ने 2 शातिर बदमाशों को भी मौके से गिरफ्तार किया है.
2 गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक दोनों बदमाश काफी समय से हथियार बनाने का काम कर रहे थे और 2 से 5 हजार रुपयों में इन हथियारों को बेचा करते थे. मुखबिर की सूचना पर एसएसपी आकाश तोमर के निर्देश पर बेहट पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से पुलिस को बड़ी मात्रा में तमंचे, बंदूक व कारतूस मिले हैं.
इसे भी पढे़ं-बहराइच: अवैध शराब फैक्ट्री में पुलिस ने की छापेमारी, तीन गिरफ्तार