सहारनपुर: जिले में पति ने आपसी विवाद के चलते अपनी पत्नी और सास को गोली मार दी. मौके पर पत्नी रुखसार की मौत हो गई, और सास गंभीर रूप से घायल हो गईं. आनन-फानन में गांव के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने मृतक महिला रुखसार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आरोपी पति को पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया.
जानें पूरा मामला
पूरा मामला जिले के गंगोह थाना क्षेत्र के आलमपुरा गांव का है. जनपद शामली के बराला गांव निवासी मोहसिन का लगभग 3 वर्ष पूर्व सहारनपुर जनपद के गंगोह थाना क्षेत्र के आलमपुर में रुखसार से निकाह हुआ था. शादी के बाद से दोनों के बीच अक्सर कहासुनी होती थी. इसको लेकर मोहसीन ने रुखसार को तलाक दे दिया था. जिससे बाद रुखसार अपनी मां मनीबा के साथ आलमपुर गांव में रहने लगी थी. इसके बावजूद भी दोनों पति-पत्नी के बीच विवाद बढ़ता रहा.