उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर में पति ने महिला की चाकू गोदकर की हत्या - murder in saharanpur

सहारनपुर के बिहारीगढ़ क्षेत्र के गांव बारुगढ़ में पति ने पत्नी की चाकू मार कर हत्या कर दी. दोनों का 2 साल पहले ही निकाह हुआ था. आपसी विवाद में हत्या किए जाने की बात सामने आ रही है.

सहारनपुर में पति ने महिला की चाकू से गोदकर की हत्या.
सहारनपुर में पति ने महिला की चाकू से गोदकर की हत्या.

By

Published : Sep 12, 2020, 8:27 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

सहारनपुर:जिसने जीवन भर रक्षा करने का वचन दिया उसी ने ले ली जान. मामला जनपद सहारनपुर के बिहारीगढ़ क्षेत्र के गांव बारुगढ़ का है, जहां नौगांव की रहने वाली शबनम की 2 साल पहले सुफियान से शादी हुई थी. माना जा रहा है कि शादी के बाद शबनम और उसके पति के बीच तकरार चली आ रही थी, जिसके चलते शनिवार को शबनम के पति ने ही उसपर चाकू से कई वार कर दिए. इसके बाद आनन-फानन में घायल शबनम को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई.

शबनम की सुफियान से 2 साल पहले शादी हुई थी. शादी के कुछ दिन तक तो सब ठीकठाक चला, लेकिन उसके बाद दोनों के बीच कहासुनी होने लगी. यह तकरार लगातार बढ़ती गई. शुक्रवार को भी दोनों के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद सुफियान ने चाकू से कई वार कर दिए. वहीं ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और शबनम के पति सुफियान को गिरफ्तार कर लिया.

क्षेत्राधिकारी विजयपाल ने बताया कि घायल शबनम की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है. बाकी तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details