सहारनपुर: जिले में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को घर से बाहर निकाल दिया. विरोध करने पर आरोपी पति ने अपनी पत्नी और उसके परिजनों को मारने की धमकी दी. अब पीड़ित पत्नी ने आरोपी पति के खिलाफ देवबंद थाने में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है.
पीड़िता का आरोप है कि मामूली कहासुनी के बाद उसके पति ने घर से बाहर निकाल दिया है, अब उसका पति तमंचे से फायरिंग का वीडियो भेजकर जान से मारने की धमकी दे रहा है. देवबंद थाना क्षेत्र निवासी अंजुम ने बताया कि उसकी निकाह मुजफ्फरनगर जिले के मंसूरपुर गांव निवासी अनीस से हुआ था. अंजुम का निकाह करीब साढ़े तीन साल पहले हुआ था. निकाह के कुछ दिन बाद उसका पति अतरिक्त दहेज की मांग करने लगा. दहेज न मिलने पर आरोपी पति बार-बार ताना मारने लगा और मारपीट करने लगा.
पीड़िता का आरोप है कि जब उसने अतरिक्त देने के खिलाफ आवाज उठाई तो उसके पति ने बच्चा छीन लिया. इसके बाद पीड़िता को घर से बाहर निकाल दिया. अंजुम ने बताया कि उसने पुलिस की मदद से अपना बच्चा वापस ले लिया, लेकिन अब उसका पति जान से मारने की धमकी दे रहा है. अंजुम ने अपने पति के भाभी के साथ अवैध संबंध होने का आरोप भी लगाया है. एसपी ग्रामीण सूरज राय ने बताया कि महिला ने अपने पति के खिलाफ मामला पंजीकृत कराया है. थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है, जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.
पहले दहेज के लिए बीवी को घर से निकाला, अब तमंचे वाला वीडियो भेजकर धमका रहा पति - अतिक्त दहेज की मांग
सहारनपुर में एक महिला ने अपने पति के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. पीड़िता ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
अतरिक्त दहेज न मिलने पर पत्नी को घर से निकाला
Last Updated : Nov 9, 2022, 7:08 PM IST