सहारनपुर:जिले में एक बार फिर तीन तलाक का मामला आया सामने आया है. जहां कोर्ट में मीडिएशन के लिए गई महिला को पति ने तीन तलाक दे दिया. पीड़ित महिला ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है, जिस पर एसपी सिटी ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं.
कोर्ट परिसर में पति ने दिया महिला को तलाक. इसे भी पढ़ें- तलाकशुदा पत्नी ने ससुरालियों पर लगाया गंभीर आरोप
कोर्ट परिसर में दिया तीन तलाक
- छुटमलपुर निवासी शगुफ्ता के मुताबिक उसकी शादी चार साल पहले मुजम्मिल से हुई थी.
- शादी के कुछ दिन बाद से ही मुजम्मिल ने दहेज की मांग कर उसे प्रताड़ित करना शुरु कर दिया.
- परेशान होकर पीड़िता अपने मायके में ही रह रही थी, पीड़िता का एक तीन वर्ष का पुत्र भी है.
- पीड़िता ने मुजम्मिल पर दहेज और उत्पीड़न को लेकर वाद दायर कर दिया.
- बीती 17 सितंबर को पीड़िता अपने परिजनों के साथ मीडिएशन द्वारा दी गई तारीख पर कोर्ट आई थी.
- यहां मुजम्मिल ने पीड़िता के साथ मारपीट की और कोर्ट परिसर में ही उसे तलाक दे दिया.
एक महिला आई थी, उसने बताया कि उनका पहले से ही कोर्ट में मीडिएशन के बाद में एक वर्तमान में मुकदमा कोर्ट में चल रहा है. वह मीडिएशन के लिए कोर्ट आई थी, यहां उसके पति ने उसके साथ मारपीट की और तीन तलाक दे दिया. इस सम्बन्ध में थाना सदर को निर्देशित करते हुए मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.
- विनीत भटनागर, एसपी सिटी