उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दहेज लोभी पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक, पांच दिन के बच्चे के साथ घर से निकाला

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में दहेज न मिलने से नाराज पति ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया. इतना ही नहीं जालिम पति ने पत्नी के साथ मारपीट की और महज पांच दिन के बच्चे के साथ उसे घर से बाहर निकाल दिया.

पीड़ित पत्नी.

By

Published : Aug 12, 2019, 7:04 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: केंद्र की मोदी सरकार ने तीन तलाक के खिलाफ कानून बना जरुर बना दिया है. बावजूद इसके तीन तलाक के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला सहारनपुर के थाना नकुड़ इलाके का है. यहां दहेज न मिलने से नाराज पति ने न सिर्फ अपनी बीवी को तलाक दे दिया, बल्कि महज 5 दिन के बच्चे के साथ घर निकाल दिया. पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर इंसाफ की गुहार लगाई है.

पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक.

जानें पूरा मामला-

  • सहारनपुर के मोहनपुरा गांव निवासी हारून ने अपनी बेटी मेहरुबा का निकाह मुनव्वर के साथ किया था.
  • निकाह के कुछ महीने बाद ही उसका पति उसे अतिरिक्त दहेज लाने का दबाव बनाने लगा.
  • इसी बीच उनके दो बच्चे हो गए, लेकिन मुन्नवर की मांग कम नहीं हुई.
  • जब पीड़िता के परिवार वाले दहेज की मांग पूरी न कर सके तो मुनव्वर ने मेहरुबा को तीन तलाक दे दिया.

पीड़िता ने बताई आपबीती-

  • पीड़िता ने बताया कि मेरे दो बच्चे हैं, जिनमें एक की उम्र 3 वर्ष और एक महज 5 दिन का है.
  • पीड़िता का आरोप है कि उसका पति मुन्नवर घर का सामान भी बेचने लगा था, जब मैं मना करती तो मेरे साथ मारपीट करता था.

मुनव्वर ने शादी के कुछ दिन बाद से ही मेरी बहन को दहेज कम लाने के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था. जिसके बाद हर बार समझा-बुझाकर मामले को निपटा दिया जाता था, लेकिन मुन्नवर को स्मैक का नशा करने लगा तो नशे की पूर्ति के लिए मुनव्वर ने सारा सामान बेचने लगा. जब मेहरूबा ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की और उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया.
-फारूख,पीड़िता का भाई

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details