सहारनपुर:जिले में तीन तलाक देने का मामला सामने आया है. एक शख्स ने दहेज में कार न मिलने पर विवाहिता को तीन तलाक दे दिया. यही नहीं तीन तलाक देने के बाद कमरे में बंद कर विवाहिता की पिटाई की. ससुरालियों के चंगुल से छूटी विवाहिता मायके पहुंची. पीड़िता ने परिजनों को आपबीती सुनाई तो उनके होश उड़ गए. विवाहिता ने परिजनों के साथ एसएसपी को तहरीर देकर दहेज लोभी पति और ससुरालियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. एसएसपी ने मामले की जांचकर आरोपी पति और ससुरालियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
थाना कुतुबशेर इलाके की रहने वाली गुलशाना का निकाह करीब दो साल पहले गागलहेड़ी निवासी युवक के साथ हुआ था. उसका पति साइबर कैफे चलाता है. एक जेठ वकील तो दूसरा जेठ घर के बाहर ही परचून की दुकान चलाता है. विवाहिता का छोटा देवर घर पर ही रहता है. पीड़िता का कहना है कि उसके पिता ने 20 लाख रुपये खर्च कर धूमधाम से निकाह किया था. निकाह के कुछ दिन तक तो सब सही चलता रहा. लेकिन, उसके बाद ससुरालियों के व्यवहार में परिवर्तन आने लगा. पति ने दहेज में कार नहीं मिलने के ताने देने शुरू कर दिए. पीड़िता ने जब उसका विरोध किया तो वह मारपीट करने लगा. सास-ससुर से शिकायत की तो उन्होंने भी दहेज में कार लाने की मांग कर दी. उसका पति हर रोज उसको बुरी तरह से पीटने लगा था.
गुलशाना का आरोप है कि 3 जुलाई की रात में सभी ससुरालियों की एक राय बनी और सुबह तक पांच लाख रुपये मायके से मंगवाने का दबाव बनाने लगे. जब उसने पिता की बेबशी बताई तो सभी ने मिलकर बेरहमी से उसकी पिटाई कर दी. इतना ही नहीं शौहर ने बेल्ट से पीटने के बाद तीन तलाक देकर कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद विवाहिता ने फोन करके अपने परिजनों को आपबीती सुनाई. इस पर मायके वाले बेटी की सकुराल पहुंचे और गुलशाना को बंद कमरे से बाहर निकाला. परिजनों ने जब ससुरालियों से बात करनी चाही तो उनके साथ भी बदसलूकी की गई.