सहारनपुरः मामला बेहट कस्बे का है, जहां एक महिला को उसके पति ने तीन तलाक दे दिया. दहेजलोभी ससुराल के लोग लगातार दहेज की मांग कर रहे थे, मांग पूरी नहीं होने पर तलाक दे दिया. वहीं मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है.
सहारनपुरः दहेज की डिमांड पूरी नहीं हुई तो पति ने दिया तीन तलाक - बेहट कस्बा
तीन तलाक पर कड़े कानून बनाने के बाद भी लगातार तलाक के मामले सामने आ रहे हैं. सहारनपुर के बेहट कोतवाली इलाके में एक दहेजलोभी पति ने पत्नी को तीन सिर्फ घर से ही नहीं भगया बल्कि दहेज नहीं मिलने पर तीन तलाक भी दे दिया.
पढ़ेंः-सहारनपुर: ट्रैक्टर निकालने के रास्ते के लिए दो पक्षों में खूनी संघर्ष, इलाज के दौरान एक की मौत
दहेज लाने से इंकार करने पर दहेजलोभी ससुराल वालों ने विवाहिता को करीब पांच महीने पहले घर से निकाल दिया था, जिसके बाद से ही पीड़िता अपने मायके में रह रही थी. आरोप है कि पीड़िता का पति, सास और ससुर उसके मायके पहुंचे और दहेज का दबाव बनाने लगे. विवाहिता के इंकार करने पर तीनों ने पहले तो विवाहिता के साथ मारपीट किए फिर उसके पति ने तीन तलाक दे दिया. पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई किये जाने की मांग की है, पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.