सहारनपुर: जिले में एक बार फिर तीन तलाक का मामला सामने आया है. जहां पंचायत के दबाव में आकर पति ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया. जानकारी के मुताबिक महिला का पति दूसरी शादी कर रहा है. तलाक पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर शादी रोकने और इंसाफ की गुहार लगाई है.
पंचायत के दबाव में पति ने दिया तीन तलाक, न्याय की आस में दर-दर भटक रही पत्नी - सहारनपुर समाचार
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में पति ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया. जिसके बाद ससुराल के साथ-साथ पिता के घर में भी खाप पंचायत के डर से आसरा न मिलने के कारण पीड़िता एक रिश्तेदार की झुग्गी में अपना जीवन गुजारने पर मजबूर है.
पंचायत के दबाव में पति ने दिया तीन तलाक.
जानिए क्या है पूरा मामला
- पंचायत के दबाव में आकर पति ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया.
- पीड़िता को पंचायत ने तीन तलाक दिलवा कर उसके दोनों बच्चों से दूर कर दिया.
- ससुराल के साथ-साथ पिता के घर में भी खाप पंचायत के डर से आसरा न मिलने के कारण आज पीड़िता एक रिश्तेदार की झुग्गी में अपना जीवन गुजारने पर मजबूर है.
- कोई रास्ता न मिलने पर पीड़िता ने माननीय उच्चतम न्यायालय में तीन तलाक के खिलाफ याचिका दायर की है.
- पीड़िता को अपने बच्चों और अपने पति के पास जाना है लेकिन पंचायत के दबाव में आकर उसका पति दूसरी शादी कर रहा है.
- पीड़िता काफी परेशान है और पुलिस प्रशासन से अपने पति की शादी रुकवाने की गुहार लगा रही है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST