सहारनपुर: श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर के अधूरे पड़े मुख्य द्वार के निर्माण को लेकर 2 दिनों से चली आ रही भूख हड़ताल आज समाप्त हो गई. उपजिलाधिकारी गुरुवार को धरना स्थल पर पहुंचे और हड़तालियों को जूस पिलाकर भूख हड़ताल समाप्त कराई. उपजिलाधिकारी ने 30 अक्टूबर से गेट का निर्माण कार्य शुरू कराने का आश्वासन दिया है.
सहारनपुर: एसडीएम ने जूस पिलाकर समाप्त कराई भूख हड़ताल - Sri Tripura Maa
यूपी के सहारनपुर में श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मेला मैदान के मुख्य द्वार का पूर्ण निर्माण कराने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने भूख हड़ताल की थी. उपजिलाधिकारी गुरुवार को धरना स्थल पर पहुंचे और युवकों को जूस पिलाकर भूख हड़ताल समाप्त कराई.
वर्षों से अधूरा पड़ा है द्वार का निर्माण कार्य
यह गेट तीन वर्षों से अधूरा पड़ा था, जिससे मंदिर पर आने-जाने वाले सभी श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. इन सभी परेशानियों को देखते हुए ज्ञान महाकालेश्वर आश्रम व स्वामी दीपांकर के शिष्य इस गेट के अधूरे पड़े कार्य को चालू कराने के लिए 13 अक्टूबर को अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए थे.
स्वामी दीपांकर ने कहा
स्वामी दीपांकर ने अपने शिष्यों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि यह कार्य सर्व समाज के लोगों के लिए किया जा रहा था, उसके बावजूद भी नगर पालिका परिषद इस ओर ध्यान नहीं दे रहा था. उन्होंने कहा कि उन्हें अपने शिष्यों पर गर्व है कि वे इसके निर्माण के लिए भूख हड़ताल पर बैठे. इन्हीं की मांग मानते हुए इस गेट का निर्माण कार्य शुरू किया जा रहा है.
30 अक्टूबर से मंदिर के मुख्य द्वार का निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा. शीघ्र ही मंदिर पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं को इस परेशानी से निजात मिलेगी.
-राकेश कुमार, उपजिलाधिकारी