सहारनपुर:जिले के थाना बड़गांव पुलिस (Thana Bargaon Police) ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने का दावा किया. मौके से पुलिस ने भारी मात्रा में कारतूस और तमंचे (cartridges and firearms) बरामद किए. पुलिस ने एक तमंचा बनाने वाले शख्स को गिरफ्तार किया. वहीं, फैक्ट्री मालिक मौके से फरार हो गया.
थाना बड़गांव पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली थी कि गांव अम्बेहटा मोहन स्थित ईदगाह के पास खाली पड़े भट्टे में अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की. मुस्तकीम पुत्र शौकत निवासी ग्राम सापला को अवैध तमंचा फैक्ट्री चलाते रंगे हाथ पकड़ा गया. वहीं, मुस्तकीम का पुत्र नईम मौके से भागने में कामयाब हो गया.
पुलिस ने मौके से 315 बोर के आठ तमंचे, 12 बोर के पांच मसकट, 12 बोर के 2 तमंचे, 12 बोर के 14 जिंदा कारतूस, 11 अधबने तमंचों की बॉडी, 315 बोर के 14 नाल, 12 बोर 7 नाल, 12 बोर के 3 अदद नाल, मसकट (पोनिया), 2 स्प्रिंग, 20 ट्रीगर, 19 हैमर व तमंचा बनाने के उपकरण ड्रिल मशीन, आरी ब्लेड, हथौड़ी, छैनी आदि बरामद किए हैं. इस मामले में पुलिस ने थाना बड़गांव पर अभियुक्त के खिलाफ धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया.