सहारनपुर:जिला आम के लिए विदेशों में अपनी अलग पहचान रखता है. जिले में 35 फीसदी से ज्यादा की खेती आम की होती है. आम के पेड़ों में बौर आने से पहले उनकी देखभाल और कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव बहुत जरूरी हो जाता है. इसी सिलसिले में ईटीवी भारत ने सहारनपुर के उद्यान विभाग के सहायक निदेशक डॉ. बी.पी राम से बातचीत की है.
डॉ. बी.पी राम ने किसानों को दी जरूरी जानकारी-
- आम के पेड़ों में बौर जब 75 फीसदी 4 से 6 इंच का हो जाए तो उसमें पॉलिक छिड़काव कर दें.
- बौर में बोंगा, खर्रा रोग से बचने के लिए किट नाशक के रूप में क्योनॉल पास्ट, डाइमिट्रेट, घुलनशील गंधक 2 ग्राम प्रति लीटर पानी के हिसाब से पहला छिड़काव करें.
- पेस्टिसाइड्स के छिड़काव करने से करीब 20 दिन तक किट नहीं लग सकेगा.
- तेज हवाओं में बौर झड़ने की स्थिति में उपरोक्त पेस्टिसाइड्स का प्रयोग का करें.
- बौर और फूल खिल जाने के बाद किसानों को किसी भी दवा का छिड़काव नहीं करना चाहिए.