सहारनपुर: जिला पुलिस ने शुक्रवार को हनीट्रैप मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने चार बच्चों की मां और उसके साथी को गिरफ्तार किया है. वहीं, उसके दो साथी अभी फरार हैं. पुलिस के अनुसार महिला इमराना मेडिकल कॉलेज के ट्रेनी डॉक्टर को हनीट्रैप मामले में फंसाकर न सिर्फ ब्लैकमेल कर रही थी बल्कि उसको झूठे मुकदमे में जेल भिजवाने की धमकी भी दे रही थी. ट्रेनी डॉक्टर ने पुलिस में शिकायत कर इस मामले में इंसाफ की गुहार लगाई थी. डॉक्टर की शिकायत पर थाना कुतुबशेर पुलिस ने आरोप महिला समेत दो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पीड़ित डॉक्टर के अनुसार, थाना कुतुबशेर इलाके की अमन विहार कालोनी निवासी इमराना कुछ दिन पहले राजकीय मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए गई थी. यहां इमराना ने उसे हुस्न के जाल में फंसा लिया. इमराना ने पहले उससे दोस्ती की फिर धीरे-धीरे झूठा प्यार बढ़ाना शुरू कर दिया. जब वह उसके जाल में पूरी तरह फंस गया तो महिला ने उसे अकेले मिलने के लिए बुला लिया. जैसे ही वह महिला के साथ एक कमरे में पहुंचा, तभी उसके तीन साथी कमरे में पहुंच गए. जिसके बाद महिला ने उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर हनीट्रैप का खेल शुरू कर दिया.
पीड़ित डॉक्टर ने बताया कि महिला के साथियों ने उसके साथ वीडियो भी बना ली और सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा. पहले दिन इमराना के पति सुलेमान उसे एटीएम पर ले गए. जहां 25000 रुपये नगद ले लिये. महिला की भूख पैसों के लिए इतनी बढ़ गई कि वह लगातार धमकी देकर पैसे की मांग कर रही थी.